Header Ads

T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने मचाया धमाल, बने टी20I में ये कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज

PAK vs IRE : टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज एक बार फिर से पूरे रंग में दिखे। पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया है।


टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज


आयरलैंड के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वो टी 20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट हासिल किए हैं।


टी 20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज



* बिलाल खान (ओमान) – 24 विकेट

* भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 18 विकेट

* शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) – 17 विकेट

* टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 16 विकेट






 



A dominant display from Pakistan 👊


Ireland finish with 106/9 courtesy of an incredible bowling effort in Florida!#T20WorldCup | #PAKvIRE | 📝:
https://t.co/RkduEzA2Sf pic.twitter.com/5ugu5YDLlA


— ICC (@ICC) June 16, 2024





वर्ल्ड कप में पहले बार उतरे अब्बास अफरीदी


आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने अब्बास अफरीदी को मौका दिया। उन्हें टीम में नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है। अब्बास अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही तीन विकेट हासिल किए थे।


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्ष


ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम


फॉर्म में की वापसी


शाहीन शाह अफरीदी ने आयरलैंड के खिलाफ एक बार फिर से अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है। इससे पहले दो मैच में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था। वहीं, इस मैच में उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं।


 


The post T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने मचाया धमाल, बने टी20I में ये कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T8N9xm

No comments

Powered by Blogger.