T20 World Cup में 3 बार भारत हो चुका है सुपर-8 से बाहर, इस बार सामने है ये चुनौती
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के अगले चरण यानी सुपर-8 में एंट्री कर ली है। सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। टीम ने अपने 3 मैच में जीत हासिल की है। जबकि 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है। भारत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को शिकस्त दी। भारत अगला मैच सुपर-8 ग्रुप का खेलेगा। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर भारतीय टीम सुपर-8 में कैसा प्रदर्शन करेगी। इससे पहले भारतीय टीम का सुपर-8 में कैसा प्रदर्शन रहा है। सुपर-8 स्टेज से भारतीय टीम को कब-कब बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। तो हम आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम अब तक 3 बार सुपर-8 ग्रुप से बाहर हो चुका है। आइए विस्तार से जानते हैं कि टीम को कब-कब सुपर-8 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
India’s fixtures in the Super8:
20th June – Afghanistan (Barbados).
22nd June – Bangladesh (Antigua).
24th June – Australia (St. Lucia).– Good luck, Rohit Sharma and his boys! 🇮🇳 pic.twitter.com/knZCwfOEYE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
सुपर-8 में तीनों मैच हार गया था भारत
2007 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण था। भारतीय टीम ने इस संस्करण में पाकिस्तान को रौंदकर टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2009 में टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण हुआ। इसमें भारतीय टीम आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-A में शामिल थी। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मैच जीते और सुपर-8 में प्रवेश किया। इसके बाद सुपर-8 में भारत जिस ग्रुप में था, उसमें साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम भी शामिल थी। भारत साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज तीनों ही टीम से मैच हार गया था। ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर रहकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस
Supercharged for Super 8s🏆🏅
Team India’s matches in Super 8s in this T20 World Cup 2024:
– 20th June vs AFG🇦🇫
– 22nd June vs BAN/NEP🇳🇵
– 24th June vs AUS🇦🇺Pick your Semifinalists👇#T20IWorldCup #Super8 #MSDhoni pic.twitter.com/s1OaIl3jWR
— Sumit Kapoor (@moneygurusumit) June 17, 2024
2010 में भी तीनों मैच गंवाए
2009 के विश्व कप में सुपर-8 में पहुंचकर अपने तीनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम 2010 के वर्ल्ड कप में ग्रुप-C का हिस्सा थी। इस ग्रुप में भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल थी। भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मैच जीते और सुपर-8 में एंट्री की। सुपर-8 में भारत जिस ग्रुप में था, उस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल थी। इस बार भी भारत सुपर-8 में अपने तीनों मैच हार गया। टीम ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही और टूर्नामेंट के सुपर-8 में ही उसका सफर फिर से थम गया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
2020 में नेट रन रेट से पिछड़े
2009 और 2010 के वर्ल्ड कप में सुपर-8 में पहुंचकर शर्मनाक प्रदर्शन करके टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम 2012 के वर्ल्ड कप में फिर से सुपर-8 से ही बाहर हो गई। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-A का हिस्सा थी। भारत ने ग्रुप स्टेज में दोनों मैच जीतकर सुपर-8 में एंट्री की। सुपर-8 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ जगह मिली। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पाकिस्तान से नेट रन रेट में पिछड़ कर इस बार भी सुपर-8 से ही बाहर हो गई। जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकते हैं ये मैच
India will face Afghanistan next in the Super8 in Barbados on 20th June from 8pm. 🇮🇳 pic.twitter.com/e3Q5afXDCt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
इस बार ये टीम देगी चुनौती
भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का रास्ता आसानी से तय कर लिया है। सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के साथ होगा। इन तीनों ही टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल तक आसान नहीं रहने वाला है। ये टीमें भारत को सुपर-8 में कड़ी चुनौती देते हुए नजर आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
भारत का टी20 विश्व कप में अब तक का सफर –
2007 – चैंपियन
2009 – सुपर-8
2010 – सुपर-8
2012 – सुपर-8
2014 – रनरअप
2016 – सेमीफाइनल
2020 – सुपर-12
2022 – सेमीफाइनल
The post T20 World Cup में 3 बार भारत हो चुका है सुपर-8 से बाहर, इस बार सामने है ये चुनौती appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment