मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने लगाया 35वां शतक, सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान तोड़ने से सिर्फ इतने रन हैं दूर
Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस साल रनों का अंबार लगा दिया है। उन्होंने मुल्तान टेस्ट मैच में अपने करियर 35वां शतक बना दिया है। इसके साथ ही वो एक साथ 4 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है।
एलिस्टर कुक को छोड़ा पीछे
अपनी इस पारी के दौरान वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में जो रूट के नाम अब 12500 से ज्यादा रन हो गए हैं। इस साल रूट बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल उन्होंने 12 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 5 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। अगर वो इसी रफ्तार से रन बनाते गए तो वो जल्द ही राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे।
Joe Root. England’s greatest.
🐐🏴pic.twitter.com/dMKqjUFwYy
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 9, 2024
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने मचाया धमाल
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट से ज्यादा रन सिर्फ राहुल द्रविड़ (13288), जैक कैलिस (13289), रिकी पोंटिंग (13378) और सचिन तेंदुलकर (15921) बनाए हैं। जो रूट के पास आगामी मैचों में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका है। इन तीनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए जो रूट को 828 रन और बनाने होंगे। हालांकि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा। वो अभी सचिन से 3371 रन पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के लिए जो रूट को लगातार रन बनाने होंगे।
Every sane cricket fan should be happy for what Joe Root has achieved in Tests
But well there will always be some losers who will cry about 100 in Australia 😂#ENGvPAK #EnglandCricket
pic.twitter.com/6RAHhLfsIo— Prateek (@prateek_295) October 9, 2024
दोहरे शतक के करीब
मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक लगाया है। वो 277 गेंदों पर 176 रन बनाकर खेल रहे है। ऐसे में अब उनकी नजर चौथे दिन दोहरा शतक लगाने की होगी। वहीं, इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट खोकर 492 बना लिए हैं।
Joe Root knows how to make the most use of the flattest highway.Scoted 35th hundred.
ICC needs to do the intervention and ban Pakistan cricket for atleast 10 years for producing such a pathetic pitch.There is no fight between bat and bowl.pic.twitter.com/GB0kRMHNlX
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 9, 2024
The post मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने लगाया 35वां शतक, सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान तोड़ने से सिर्फ इतने रन हैं दूर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment