PAK vs ENG: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, हार के साथ ही टूट जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सपना
World Test Championship Points Table Pakistan: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान में हालात खराब है। पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम हार की कगार पर है। मुल्तान टेस्ट मैच में अभी एक दिन का खेल बचा है और इंग्लैंड को जीतने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो उसे काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट मैच में हार जाती है तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रेस से भी बाहर हो जाएगी। इसके बाद अगर पाकिस्तान सारे मैच जीत भी लेती है तो भी उनका कुछ नहीं होगा।
पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है पाकिस्तान
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल की बार करें तो पाकिस्तान टीम इस समय नौ टीमें में आठवें स्थान पर है। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान ने 7 मैचों खेले हैं। इसमें से पाकिस्तान को सिर्फ 2 ही मैच में जीत मिली है, जबकि उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 16 अंक हैं और उसका पीसीटी 19.050 है।
England close in on a famous win in Multan.#WTC25 | #PAKvENG 📝: https://t.co/Qr8NZXso0r pic.twitter.com/JL4khqxzj3
— ICC (@ICC) October 10, 2024
ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल की बहन की पोस्ट पर सारा का खास रिएक्शन वायरल
वेस्टइंडीज से भी नीचे पहुंच जाएगी पाकिस्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में इस समय आखिरी स्थान पर वेस्टइंडीज है। उनका पीसीटी 18.52 है। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट मैच में हार जाती है तो उसका पीसीटी गिरकर 16.67 हो जाएगा। इसका मतलब है कि वो वेस्टइंडीज से भी नीचे चले जाएंगे। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में जाने का कटऑफ 58.5 का है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो उसका पीसीटी अधिक से अधिक 52.38 का ही हो पाएगा। जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।
Root scrapped the #Bazball stuff, returned to his classic template post adventurous reverse scoop to Bumrah at Rajkot, got out.
Root averages 90+ with 5 100s in 9 tests since then. That’s what great players do. #JoeRoot #CricketTwitter #PakistanCricket #PakvsEng @nassercricket https://t.co/ljZm5eYAkY pic.twitter.com/5eInKau4sf— Cricket Vibes_Arjav (@IamArjav) October 9, 2024
इन देशों के खिलाफ खेलनी है सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। यहां पर टीम को दो मैचों की सीरीज खेलनी हैं। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में मुल्तान टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम की आगे की राह मुश्किल है।
💥 Harry Brook – 317
🙌 Joe Root – 262
💪 England – 823/7 decRecords tumbled in Multan on Thursday 📝⬇️#WTC25 | #PAKvENGhttps://t.co/clvyiGGqN4
— ICC (@ICC) October 10, 2024
ये भी पढ़ें;- मयंक यादव की पेस को लेकर तमीम इकबाल ने कसा तंज, मुरली कार्तिक ने कर दी बोलती बंद
The post PAK vs ENG: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, हार के साथ ही टूट जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सपना appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment