PAK vs ENG: ‘बहुत हो गया, पूरी दुनिया हंस रही है..’ बाबर आजम पर भड़का पूर्व दिग्गज
Pakistan vs England 1st Test Babar Azam: इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा दर्द उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म बनी हुई है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी बाबर का फ्लॉप शो जारी है। दोनों पारियों में बाबर ने अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस और टीम को निराश किया है। जिसके बाद अब बाबर आजम पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी भड़ास निकाली है।
बाबर पर भड़के बासित अली
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम की खराब फॉर्म को लेकर उनको लताड़ा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बासित अली ने कहा कि, “बाबर को अब कहना चाहिए कि मुझे आराम की जरुरत है। 18 पारियों से उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अगर उसकी जगह कोई और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहा होता तो वो तीन मैचों के बाद ही टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम हुआ और ये कड़वा सच है। बहुत हुआ ये, पूरी दुनिया हंस रही है। क्या ऐसे खेलना चाहिए?”
Last time Babar Azam scored a Fifty in Test Cricket
-Yashasvi Jaiswal did not debut
-Harry Brook did not have a milestone.Jaiswal now has 7 Fifties and 3 Hundreds
Brook now has 9 Fifties and 5 Hundreds pic.twitter.com/tDcZkjHncw— Dinda Academy (@academy_dinda) October 10, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक, भारत के साथ ये 3 टीमें दावेदार
‘𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐥𝐞𝐚𝐫𝐧 𝐬𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚’
Former Pakistani cricketer Basit Ali urges the Pakistan team management
Read more: https://t.co/QGvRABY3Ym pic.twitter.com/nLnVWMFPGH
— CricTracker (@Cricketracker) October 10, 2024
दोनों पारियों में फ्लॉप बाबर आजम
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। लेकिन बाबर आजम ने इस पारी में फिर से निराश किया था। पहली पारी में बाबर के बल्ले से महज 30 रन निकले थे। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में शायद बाबर के बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन दूसरी पारी में बाबर 15 गेंद खेलने के बाद महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम का खराब प्रदर्शन अब पाकिस्तान टीम की चिंता का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- ‘BGT में आग लगानी है..’ लंदन से भारत लौटे विराट तो फैन ने कर दी ऐसी फरमाइश, रिएक्शन हुआ वायरल
The post PAK vs ENG: ‘बहुत हो गया, पूरी दुनिया हंस रही है..’ बाबर आजम पर भड़का पूर्व दिग्गज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment