क्या भुवनेश्वर कुमार का करियर हुआ खत्म? BCCI के इस टूर्नामेंट में भी नहीं मिला मौका
Bhuvneshwar Kumar: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं। उन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है। हालांकि अब भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के साथ-साथ उत्तर प्रदेश टीम से भी नजरअंदाज हो गए हैं। उन्हें आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए यूपी टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने हाल ही में यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। जबकि आईपीएल में भी वह लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिला मौका
पिछले सीजन भुवी ने यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया था। लेकिन इस खिलाड़ी को इस साल यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने नजरअंदाज कर दिया। उनकी जगह पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला था। भुवी ने भारत के लिए साल 2013 से 2018 तक लगातार तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। लेकिन अब इस खिलाड़ी को नजरअंदाज होना पड़ा रहा है। भारत के लिए आखिरी टेस्ट भुवी ने साल 2018 में खेला था। वहीं साल 2022 में उन्होंने वनडे और टी-20 मैच खेला। इसके बाद वह लगातार नजरअंदाज हो रहे हैं।
ऐसा रहा घरेलू करियर
उन्होंने अब तक 72 प्रथम श्रेणी मैच में 128 विकेट झटके हैं, जबकि 173 लिस्ट A मैच में उन्होंने 170 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 286 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 470 विकेट अपने नाम किए हैं।
रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश का स्क्वाड
आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विप्रज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा ( Wk), कृतज्ञ सिंह; स्टैंडबाय: अटल बिहारी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जयसवाल।
ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
The post क्या भुवनेश्वर कुमार का करियर हुआ खत्म? BCCI के इस टूर्नामेंट में भी नहीं मिला मौका appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment