IND vs BAN: विवादों में आया टीम इंडिया के गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO
India vs Bangladesh 2nd T20I Riyan Parag: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 86 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में रियान पराग का गेंदबाजी एक्शन काफी चर्चा का विषय रहा। रियान पराग को अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन भारी भी पड़ा। जिसके बाद अंपायर ने इसको नो बॉल करार दिया। पराग के बॉलिंग एक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रियान पराग को अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन
दरअसल दूसरे मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान रियान पराग 11वां ओवर डालने आए थे। ये पराग का पहला ओवर था। इस ओवर की चौथी गेंद पर रियान का अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन देखने को मिला था। पराग का एक्शन थोड़ा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव के जैसा था। पराग वाइड बॉलिंग एक्शन के साथ पिच ट्रामलाइन से बाहर चले गए थे, जिसके बाद अंपायर ने इसको नो बॉल करार दिया।
Look at Riyan Parag’s bowling action. I have never seen anything like this before 🇮🇳🤯🤯#INDvBAN #tapmad #DontStopStreaming pic.twitter.com/6naWto3ajG
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 9, 2024
ये भी पढ़ें:- बिना रतन टाटा संभव नहीं होती 1983 की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत, इन खिलाड़ियों को चमकाने में था अहम योगदान
What was that Riyan Parag ? 🤣🤣#INDvsBAN pic.twitter.com/qBxWsFgeyI
— VIGHNESH🔴 (@vigz__manutd) October 9, 2024
रियान ने किया क्रिकेट के 21.5 नियम का उल्लंघन
रियान की इस गेंद के बाद फील्ड अंपायर ने जांच के लिए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया था। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने जांच करके इसको नो बॉल करार दिया। दरअसल इंग्लैंड के मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा निर्धारित नियम 21.5 के अनुसार, गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न लाइन से पीछे होना चाहिए न की पॉपिंग लाइन के पीछे। इस गेंद पर रियान का पैर रिटर्न लाइन के आस-पास भी नहीं था, बल्कि उनका पैर क्रीज के बाहर घास पर था। जिसके चलते अंपायर को ये नो बॉल देनी पड़ी।
Riyan Parag joins the wicket taking party 🎉
The wicket! The catch! The celebration 👌👌
Live – https://t.co/Otw9CpO67y… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5AMiEOK2tj
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: 1,2,3.. नहीं, भारत ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाए इतने रिकॉर्ड्स
रियान पराग का अच्छा प्रदर्शन
इस मैच में रियान ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान ने 6 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 2 चौके शामिल थे। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए पराग ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग से लेकर भज्जी तक ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
The post IND vs BAN: विवादों में आया टीम इंडिया के गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment