मुल्तान में हैरी ब्रुक का हाहाकार, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ दिया तिहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Harry Brook Triple Century: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में इतिहास रचते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने यह तिहरा शतक सिर्फ 310 गेंदों पर पूरा किया। उनका यह तिहरा शतक किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके साथ ही ब्रुक पिछले 34 सालों में टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के के चौथे दिन यह कारनामा किया।
Remarkable. Outstanding. Sensational.
Harry Brook brings up his triple-century in Multan 💯💯💯
🔝 An unbelievable achievement from an incredible player and person. #PAKvENG pic.twitter.com/d4n11MezjW
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 10, 2024
यह खबर अपडेट की जा रही है।
The post मुल्तान में हैरी ब्रुक का हाहाकार, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ दिया तिहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment