PAK vs ENG: शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान शान मसूद की भी होगी छुट्टी! अगले कप्तान के दावेदार कौन-कौन?
Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टीम को घर में लगातार हार झेलनी पड़ रही है, जिससे टेस्ट कप्तान शान मसूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाबर आजम की जगह कप्तान बनाए गए मसूद का पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान के रूप में 0-6 का रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में टीम सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से हारी। इसके बाद टीम को घर में बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश से हारने के बाद टीम की जमकर फजीहत हुई। टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार गई। ऐसा होने के बाद शान मसूद पर गाज गिरनी तय है।
जियो न्यूज के अनुसार, नेशनल सिलेक्शन कमिटी पाकिस्तान के कप्तान के रूप में मसूद के भविष्य पर फैसला लेगी और बहुत जल्द ही नए कप्तान की भी घोषणा की जा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि लीडरशिप में बदलाव पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान नहीं, बल्कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले होगा।
Shan Masood likely to lose his Test captaincy. (Samaa TV). pic.twitter.com/KrPYpaDCHV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
कप्तानी के दावेदार कौन-कौन?
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा में से किसी एक को पाकिस्तान टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। रिजवान पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं, साथ ही आगा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अजीब बात यह है कि कप्तान के रूप में उप-कप्तान सऊद शकील का नाम सामने नहीं आया है। पीसीबी ने शकील को मसूद का उत्तराधिकारी बनाया था, लेकिन उनके बल्ले से कुछ ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे में उन्हें इस भूमिका के लिए शायद ही चुना जाए। उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर करने की बात की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल की अचानक टेस्ट क्रिकेट में हुई वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच
Shan Masood set to be sacked as Pakistan captain after dismal loss vs England, 3 players shortlisted to succeed: Report#ShanMasood #Pakistan #PakistanCricket #PAKvENG https://t.co/7b8YnKMGkg
— CrickIt (@CrickitbyHT) October 11, 2024
दूसरे टेस्ट में भी बदलाव संभव
पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों की हार के बाद दूसरे टेस्ट में बदलाव संभव हैं। दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर को मुल्तान में खेला जाएगा। उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट के लिए अबरार अहमद उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें पहले टेस्ट के दौरान तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे पांचवें दिन बैटिंग करने भी नहीं आए। उनकी जगह जाहिद महमूद या नौमान अली को शामिल किए जाने की संभावना है, जबकि बल्लेबाज कामरान गुलाम और इमाम-उल-हक को भी टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: ‘बहुत हो गया, पूरी दुनिया हंस रही है..’ बाबर आजम पर भड़का पूर्व दिग्गज
The post PAK vs ENG: शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान शान मसूद की भी होगी छुट्टी! अगले कप्तान के दावेदार कौन-कौन? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment