करो या मरो मैच में हरमनप्रीत ने मचाई बल्ले से तबाही, ठोकी सबसे तेज फिफ्टी, मंधाना का रिकॉर्ड ध्वस्त
Harmanpreet Kaur Fastest Fifty T20 WC: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। हरमन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी-20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक भी है। हरमनप्रीत ने स्मृति मंधाना का छह साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। अपनी तूफानी पारी के दौरान भारतीय कप्तान ने 192 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके और एक छक्का जमाया। हरमन की विस्फोटक इनिंग के बूते भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 172 रन लगाए हैं।
हरमनप्रीत का तूफानी अर्धशतक
हरमनप्रीत कौर शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दीं और उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। हरमन ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारतीय कप्तान ने अपना अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों पर जड़ा और सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड इससे पहले स्मृति मंधाना के नाम था, जिन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी। हालांकि, हरमन ने अब यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
Harmanpreet Kaur has received a lot of plan lately for her performances but today she was on absolute fire !! A brilliant captain’s knock 💥💥#PAKvENG #PakistanCricket #INDvSL #ENGvsPAK #INDvsSL #INDvsBAN #RinkuSingh #nitishreddy
— Cricketism (@MidnightMusinng) October 9, 2024
मंधाना-शेफाली ने भी मचाया धमाल
टी-20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत ने अपने करियर का भी यह सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। इससे पहले भारतीय कप्तान ने सबसे तेज फिफ्टी 29 गेंदों पर जड़ी थी। हरमन ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 8 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि उनके बल्ले से एक गगनचुंबी छक्के भी निकला। हरमनप्रीत से पहले शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 98 रन जोड़े। शेफाली ने 40 गेंदों पर 43 रन जड़े, तो मंधाना के बल्ले से 38 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी निकली।
भारतीय टीम के लिए जीत जरूरी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार है। श्रीलंका को हराने के साथ-साथ हरमनप्रीत एंड कंपनी को लीग स्टेज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी पटखनी देनी होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी।
The post करो या मरो मैच में हरमनप्रीत ने मचाई बल्ले से तबाही, ठोकी सबसे तेज फिफ्टी, मंधाना का रिकॉर्ड ध्वस्त appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment