Hardik Pandya Birthday: शादी टूटी, फैंस की ट्रोलिंग का किया सामना; कमबैक कर भारत को जिताया विश्व कप
Hardik Pandya Birthday: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। क्रिकेट के अलावा हार्दिक अपने महंगे शौक, अफेयर को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। हार्दिक ने टीम इंडिया को कई शानदार मैच अकेले दम पर जिताए हैं। हार्दिक के जन्मदिन के मौके पर आज फैंस उनको जमकर बधाईयां दे रहे हैं। फिलहाल हार्दिक बांग्लादेश के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें पांड्या अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में हार्दिक द्वारा खेला गया नो लुक शॉट और दूसरे मैच में पकड़ा गया शानदार कैच फिलहाल काफी सुर्खियों में हैं।
आईपीएल 2024 में हुई जमकर ट्रोलिंग
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बना दिया गया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे। इस पूरे सीजन हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए, इतना ही हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे। पूरे आईपीएल सीजन के दौरान हार्दिक को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोल किया गया।
Here’s to the all-rounder with style, power, and endless swag! Happy Birthday, @hardikpandya7 ! 🎉🔥
Keep rocking, champ! pic.twitter.com/sTcslfZxJd— Star Sports (@StarSportsIndia) October 10, 2024
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, हार के साथ ही टूट जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सपना
टी20 विश्व कप 2024 में किया शानदार कमबैक
आईपीएल 2024 के बुरे वक्त को भुलाकर हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार कमबैक किया। आईपीएल 2024 के बाद लग रहा था कि हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने एकबार फिर से अपने सबसे शानदार ऑलराउंडर पर भरोसा जताया। हार्दिक पांड्या भी सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरें। पूरे टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं विश्व कप के फाइनल में जिस तरह से गेंदबाजी करके हार्दिक ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी उसको कोई नहीं भूल सकता है।
– T20 World Cup winner. 🏆
– IPL winning captain. 🎖️
– 87 T20i wickets.
– 76 (43) in the 2017 CT FINAL.
– 87 (90) Vs Pakistan in Asia Cup.
– 63 (33) Vs England in the T20WC Semis.HAPPY BIRTHDAY TO THE CLUTCH GOD OF TEAM INDIA – HARDIK PANDYA. 🇮🇳 pic.twitter.com/s1TJACeDxr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2024
टूट गई शादी
हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से दो बार शादी की थी। पहली बार दोनों ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने फरवरी 2023 में दोबारा एक-दूसरे से शादी की, लेकिन दोनों की शादी 4 साल से ज्यादा नहीं चल पाई। इसी साल हार्दिक और नताशा ने तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है। तलाक के बाद अगस्त्य नताशा के पास रहता है।
Natasa Stankovic has restored all her wedding pictures with Hardik Pandya on Instagram pic.twitter.com/4pWE3kVElY
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित, ये 4 खिलाड़ी हैं कप्तानी के दावेदार
The post Hardik Pandya Birthday: शादी टूटी, फैंस की ट्रोलिंग का किया सामना; कमबैक कर भारत को जिताया विश्व कप appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment