Header Ads

IPL: जितेश शर्मा ने इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अपनी सफलता का श्रेय, कहा- बदल दिया मेरा गेम

Jitesh Sharma: टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी में आए बदलाव का श्रेय जितेश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटोर दिनेश कार्तिक को दिया है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि जितेश एक ऐसे विकेटकीपर हैं जो मैदान के हर कोने में शॉट लगा सकते हैं। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में जितेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 187 रन बनाए थे। उनका औसत 17 और स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 131 का था। लेकिन इस साल आरसीबी से खेलते हुए जितेश ने अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में ही 85 रन बना लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 185 तक पहुंच गया है। ये उनके बढ़े हुए आत्मविश्वास को दिखाता है।

जितेश ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले जितेश शर्मा ने कहा कि अब तक का सफर बहुत शानदार रहा है क्योंकि उन्होंने सीजन से पहले दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की है। जितेश ने कहा, “मैं जो भी शॉट अभी खेल रहा हूं, वो काफी हद तक उन्हीं की तरह हैं। वो मुझमें एक नया बल्लेबाज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा है कि मैं मैदान के चारों ओर, यानी 360 डिग्री में शॉट खेल सकता हूं। मैं इस नई भूमिका का पूरा आनंद ले रहा हूं। जब मैं ऐसे शॉट्स खेलता हूं जो पहले कभी नहीं खेले थे, तो मुझे बहुत खुशी होती है क्योंकि मुझे कार्तिक का पूरा समर्थन मिलता है। अभी भी यह प्रक्रिया चल रही है।”

जितेश ने यह भी बताया कि दिनेश कार्तिक ने उन्हें सबसे पहले समझाया कि हर खिलाड़ी के करियर में कभी न कभी खराब समय आता है और उसमें निराश होने की जरूरत नहीं होती।

‘मेरे कमियों को सही किया’

महाराष्ट्र के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बताया कि दिनेश कार्तिक ने उनकी बल्लेबाजी की कुछ कमजोरियों को पहचाना और उन पर मेहनत शुरू की। जितेश ने कहा, “उन्होंने देखा कि मैं किस तरह से मैच में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करता हूं। उन्हें समझ में आ गया था कि कुछ शॉट ऐसे हैं जो मैं नहीं खेलता, और फिर उन्होंने उन्हीं शॉट्स पर काम करवाना शुरू किया।”

The post IPL: जितेश शर्मा ने इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अपनी सफलता का श्रेय, कहा- बदल दिया मेरा गेम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.