Header Ads

IPL 2025: युजवेंद्र चहल की टीम को चीयर करती दिखीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश, स्टोरी पर ऐसे लुटाया प्यार

Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया था। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से पराजित करते हुए सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। इस मैच में चहल को सपोर्ट करने के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी पहुंची थीं। उन्होंने चहल की टीम यानी पंजाब किंग्स को खूब सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर स्टोरी भी साझा की।

आरजे महवश ने किया सपोर्ट

आरजे महवश दुबई में खेली गई चैपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भी युजवेंद्र चहल के साथ भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए दिखी थीं। धनश्री वर्मा से तालाक के बाद चहल का नाम महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। चहल और महवश को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट भी किया जा चुका है। आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को खेले गए पंजाब और सीएसके के बीच मुकाबले में महवश चहल की टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “गो पंजाब! आप जीतें या हारें, आपके सितारे मायने नहीं रखते। गो टीम। अपनी स्टोरी से महवश ने साफ कर दिया कि वह हर हाल में पंजाब का समर्थन कर रही हैं।

कैसा रहा इस मैच में चहल का प्रदर्शन?

सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल अपनी टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे सके। दरअसल चहल इस मैच में एक ही ओवर गेंदबाजी कर पाए। इस दौरान उन्होंने 9 रन खर्च किए और उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी, जबकि बल्लेबाजी में भी चहल को मौका नहीं मिल सका। हालांकि इस मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 219/6 रन बनाए थे। टीम की ओर से प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों पर सिमट गई।

The post IPL 2025: युजवेंद्र चहल की टीम को चीयर करती दिखीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश, स्टोरी पर ऐसे लुटाया प्यार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.