ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट की वापसी, पाकिस्तान बाहर! 6 टीमें लेंगी हिस्सा
LA 2028 Olympics: लंबे समय के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने जा रही है। साल 2028 में एलए ओलंपिक खेलों में 6 देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हुई दिखाई देंगी, जिसकी पुष्टि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने कर दी है। इस दौरान ओलंपिक में 6 पुरुष और 6 महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
किस फॉर्मेट में होंगे मैच?
जानकारी के मुताबिक एलए ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट के मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इस दौरान 90 पुरुष और 90 महिला क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ओलंपिक खेलों में सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति मिलती है।
आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने दी मंजूरी
एलए ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसको अब इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने मंजूरी दे दी है। क्रिकेट के अलावा 4 खेल और खेल शामिल किए गए हैं, जिसमें सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल है।
🚨 CRICKET WILL HAVE 6 TEAMS IN THE 2028 LOS ANGELES OLYMPICS 🚨 pic.twitter.com/qYDS81qKLM
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
एलए ओलंपिक खेल 2028 में भारत की पुरुष टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम टी20 विश्व चैंपियन के रूप में प्रवेश करेंगी। जहां पुरुषों के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम किया था, तो वहीं न्यूजीलैंड की महिला टीम सोफी डिवाइन की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।
कहां होंगे मैच?
एलए ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट तो शामिल हो गया है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि क्रिकेट के मैच लॉस एंजिल्स में किस-किस जगह पर होंगे? इसको लेकर अभी बातचीत चल रही है और एलए ओलंपिक खेल 2028 की शुरुआत के करीब ही क्रिकेट के शेड्यूल की घोषणा हो सकती है।
🚨 CRICKET AT LA 2028 OLYMPICS TO HAVE 6 TEAM 🚨
– IOA has confirmed that cricket will be a 6 teams tournament at Los Angeles 2028 Olympics for both Men’s & Women’s Cricket. pic.twitter.com/BbIR3DmnYw
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 10, 2025
6 टीमें लेंगी हिस्सा
एलए ओलंपिक खेल 2028 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान को झटका लग सकता है। अगर आईसीसी टी20 रैंकिंग के हिसाब से टीमों को शामिल किया जाता है तो फिर टॉप-6 टीमें ही इन खेलों में खेलती हुई नजर आएंगी और पाकिस्तान को बाहर रहना पड़ेगा, क्योंकि टी20 रैंकिंग में फिलहाल पाकिस्तान की टीम सातवें पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मैदान के बाहर से आशीष नेहरा ने पलटा मैच? GT के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ ये विकेट
The post ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट की वापसी, पाकिस्तान बाहर! 6 टीमें लेंगी हिस्सा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment