Header Ads

शार्दुल ठाकुर ने हद कर दी… लगातार 5 वाइड के साथ डाला 11 बॉल का ओवर, भड़क गए कप्तान ऋषभ पंत

Shardul Thakur 5 Wides: आईपीएल 2025 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से मात दी। इस मैच में एक समय लखनऊ के तेज शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करना ही भूल गए थे, जहां उन्होंने एक नहीं, दो नहीं बल्कि लगातार पांच वाइड गेंदें फेंक दी। उनके ऐसा करने पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह भड़क गए। सिर्फ शार्दुल ही नहीं, बल्कि लखनऊ के सभी गेंदबाज इस मैच में कंट्रोल में नहीं दिखे, जहां उन्होंने 22 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए, जिसमें 22 वाइड गेंद शामिल हैं।

यह वाकया केकेआर की पारी के 13वें ओवर के दौरान हुआ, जहां टीम एलएसजी से मिले 239 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने वाइड यॉर्कर फेंकी, जिसे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छोड़ दिया। अगली गेंद भी वाइड यॉर्कर थी। उनकी वाइड बॉल डालने का क्रम लगातार पांच गेंद तक जारी रहा। इस तरह से उन्होंने ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकी।

यह भी पढे़ं: PSL 2025: केन विलियमसन के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, कराची किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका

शार्दुल ने किया रहाणे की पारी का अंत

उन्होंने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता के कप्तान रहाणे की पारी को खत्म करते हुए पवेलियन भेजा। रहाणे ने मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि रहाणे की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और वह टारगेट से सिर्फ चार रन दूर रह गई।

शार्दुल ने फेंका आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर

11 बॉल का ओवर डालने पर शार्दुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह संयुक्त रूप से आईपीएल का सबसे लंबा ओवर था। इससे पहले मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे भी 11-11 गेंद का ओवर डाल चुके हैं। मैच में शार्दुल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन लुटा दिए और दो विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढे़ं: IPL 2025: रचिन रविंद्र के दनदनाते शॉट से चीयरलीडर की निकली चीखें, वायरल VIDEO से मची सनसनी

The post शार्दुल ठाकुर ने हद कर दी… लगातार 5 वाइड के साथ डाला 11 बॉल का ओवर, भड़क गए कप्तान ऋषभ पंत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.