Header Ads

ब्रायन लारा का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पंजाब का नया ‘युवी’! शरारती बच्चा कैसे बना IPL का उभरता हुआ सितारा

Nehal Wadhera: एक छोटे बच्चे को सिर्फ मां-पिता ने सिर्फ इसलिए क्रिकेट कैंप जॉइन करा दिया, क्योंकि वह हद से ज्यादा शरारत करता था। फैमिली को लगा कि यह बच्चा अगर कैंप में रहेगा तो शरारत कम करेगा। हालांकि, कैंप का समापन होने पर यही बच्चा बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड जीतकर निकलता है। बस यहीं से शुरू हुई नेहल वढ़ेरा की क्रिकेट करियर की जर्नी। 9 साल की उम्र में ही नेहल ने क्रिकेट का दामन थाम लिया था।

नेहल बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और इसी वजह से उनके साथी खिलाड़ी नेहल को युवराज या युवी के नाम से बुलाते हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नेहल पंजाब की ओर से अंडर-16 और अंडर-19 में खेले। कूच बिहार ट्रॉफी में नेहल ने 529 रनों की लाजवाब पारी खेली और पहली बार चर्चा में आए। इसके बाद उन्होंने इंडर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बल्ले से जमकर गदर मचाया और 578 रनों की यादगार पारी खेली। नेहल ने इस पारी के साथ ही ब्रायन लारा के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post ब्रायन लारा का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पंजाब का नया ‘युवी’! शरारती बच्चा कैसे बना IPL का उभरता हुआ सितारा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.