CSK vs KKR: बदल जाएगी सीएसके की Playing 11, कौन लेगा रुतुराज गायकवाड़ की जगह?
IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइटराइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा। सीएसके के लिए अभी तक ये सीजन बेहद खराब रहा है। टीम ने 5 मैच खेले हैं और 4 में उसको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद सीएसके को बड़ा झटका लगा है। गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी एकबार फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि आखिरी प्लेइंग इलेवन में गायकवाड़ की जगह कौन लेगा?
किसको मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?
रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की बल्लेबाजी के एक अहम कड़ी है, लेकिन अब उनके बाहर हो जाने के बाद टीम और ज्यादा कमजोर दिखाई दे रही है। आज सीएसके का सामना केकेआर के साथ होने वाला है। ऐसे में गायकवाड़ की जगह प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया जा सकता है।
Who will replace Ruturaj Gaikwad in playing 11 ??
Rahul Tripathi again??? pic.twitter.com/Mi7UrxmhZ8
— Rohit Yadav (@rohit_yadav0506) April 10, 2025
राहुल इस सीजन सीएसके के लिए 3 मैच खेल भी चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि राहुल त्रिपाठी के पास अच्छा अनुभव है और एक बार अगर वे पिच पर टिक जाते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं, ऐसे में अब फिर से सीएसके इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है।
Now who the hell will play in his place ?
Or
Rahul Tripathi
Deepak Hooda
🤡🤡 pic.twitter.com/cRWWjVK13H— Suryavanshi Anuj (@thakursaheb06) April 10, 2025
धोनी फिर बने कप्तान
रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी, जिसके चलते उनको अब पूरे सीजन से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं अब धोनी बाकी बचे मैचों में सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। धोनी को कप्तान बनाए जाने से फैंस भी काफी खुश दिख रहे हैं, क्योंकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨
Ruturaj Gaikwad ruled out of the season due to a hairline fracture of the elbow.
MS DHONI TO LEAD. 🦁
GET WELL SOON, RUTU ! ✨ 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/U0NsVhKlny
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
KKR के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, ड्वेन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: K.G.F बने केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया जबरदस्त VIDEO
The post CSK vs KKR: बदल जाएगी सीएसके की Playing 11, कौन लेगा रुतुराज गायकवाड़ की जगह? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment