GT vs RR: हवा में लहराई गेंद और उड़ गया Shubman Gill का ऑफ स्टंप, जोफ्रा आर्चर की मैजिकल बॉल का जवाब नहीं!
Shubham Gill GT vs RR: आईपीएल 2025 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम के कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। गिल को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। गिल राजस्थान के फास्ट बॉलर की रफ्तार से चकमा खा गए और आर्चर की गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। राजस्थान ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वानिंदु हसरंगा निजी कारणों के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
आर्चर ने उड़ाए कप्तान गिल के होश
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही। पहले दो ओवर में टीम ने 14 रन बनाए। तीसरे ओवर जोफ्रा आर्चर फेंकने आए। आर्चर के हाथ से निकली पहली ही गेंद शुभमन गिल को पूरी तरह से चकमा दे गई। 147.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई बॉल के आगे गुजरात के कप्तान चारों खाने चित हो गए। गेंद हवा में लहराई और गिल का ऑफ स्टंप ले उड़ी। शुभमन के हाव-भाव को देखकर लगा कि वह गेंद की लाइन को समझने में पूरी तरह से नाकम रहे और उन्हें सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Beautiful delivery from Joffra Archer to remove Gill #GTvsRRpic.twitter.com/yuo4P4j0yy
— Aryan (@chinchat09) April 9, 2025
एक बदलाव के साथ उतरी है राजस्थान
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान को मजबूरी में अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करना पड़ा है। निजी कारणों के चलते वानिंदु हसरंगा यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। हसरंगा की जगह पर टीम में फजलहक फारूकी को टीम में शामिल किया गया है। हसरंगा का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अच्छा रहा है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, गुजरात ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
The post GT vs RR: हवा में लहराई गेंद और उड़ गया Shubman Gill का ऑफ स्टंप, जोफ्रा आर्चर की मैजिकल बॉल का जवाब नहीं! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment