Header Ads

RCB vs DC: केएल राहुल ने 93* रन की पारी से मचाया तहलका, महज 3 मैच खेलकर ऑरेंज कैप लिस्ट में मारी एंट्री

IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। राहुल ने बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर चौके-छक्के लगाए। इस मैच में नाबाद 93 रन की पारी खेलकर राहुल ने अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में एंट्री मार ली है। वहीं अभी तक इस सीजन राहुल ने महज 3 ही मैच खेले हैं।

ऑरेंज कैप लिस्ट में राहुल की एंट्री

आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले थे। इस पारी के साथ राहुल ने अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी एंट्री मार ली है और वे लगभग विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं। जितने रन विराट कोहली ने 5 मैचों में बनाए हैं उतनो राहुल महज 3 मैचों में बान चुके हैं। तीन मैचों में अभी तक राहुल 169.72 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इस लिस्ट में राहुल आठवें पायदान पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली के नाम 186 रन है।

 

खिलाड़ी टीम मैच रन
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स 5 288
साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस 5 273
मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स 5 265
जोस बटलर गुजरात टाइटंस 5 202
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस 5 199

आरसीबी को 6 विकेट से मिली हार

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से टिम डेविड ने नाबाद 37 रन, फिल सॉल्ट 37 रन कप्तान रजत पाटीदार 25 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इस टारगेट को 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने नाबाद 93, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन की पारी खेली थी। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: आरसीबी से हो गई भारी चूक? अब केएल राहुल ने ऐसे दिखाया आईना

The post RCB vs DC: केएल राहुल ने 93* रन की पारी से मचाया तहलका, महज 3 मैच खेलकर ऑरेंज कैप लिस्ट में मारी एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.