Header Ads

साई सुदर्शन ने बनाया महारिकॉर्ड, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Sai Sudarshan: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। जो काम अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया था, वो साई ने कर दिखाया। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने किया था। अब साई सुदर्शन ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने संभाली पारी

साई सुदर्शन ने बुधवार को एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 14 रन था।

 

इसके बाद साई सुदर्शन ने जॉस बटलर के साथ मिलकर टीम को संभाला और मुश्किल से बाहर निकाला। इस पारी के दौरान साई सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में अपने 200 रन भी पूरे कर लिए। वह 2025 के आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

अहमदाबाद में लगातार पांच मैचों में साई सुदर्शन ने जड़े अर्धशतक

साई सुदर्शन ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार पांच बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। ये सभी पारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुईं।

साल 2024 में साई ने इसी मैदान पर लगातार दो बार अर्धशतक लगाए थे। अब 2025 में भी उन्होंने यहां तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एबी डिविलियर्स के नाम था, जो उन्होंने 2018 से 2019 के बीच आरसीबी के लिए बनाया था। अब साई ने उनकी बराबरी कर ली है।

शानदार फॉर्म में हैं साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने इसी साल अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन बनाए थे। फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी यहीं 63 रन की शानदार पारी खेली। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 49 रन जरूर बनाए, लेकिन वह मैच बेंगलुरु में था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में वह सिर्फ 5 रन ही बना सके।

लेकिन जैसे ही वे फिर से अहमदाबाद लौटे, उनके बल्ले से फिर से रन बरसने लगे। इससे साफ लगता है कि अहमदाबाद का मैदान साई को खूब रास आता है और यहां वो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

The post साई सुदर्शन ने बनाया महारिकॉर्ड, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.