Header Ads

GT vs RR: राशिद खान ने खेला नो लुक शॉट, यशस्वी जायसवाल ने हवा में गोता लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, देखें वीडियो

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: बुधवार 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को गुजरात ने 58 रनों से अपने नाम किया। गुजरात के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और रॉयल्स को अपने घर में हार का स्वाद चखा दिया। जीटी की ओर से राशिद खान का शॉट और यशस्वी जायसवाल द्वारा पकड़ा गया कैच चर्चा का विषय रहा। राशिद खान ने इस मैच में नो लुक शॉट खेला। इसके बाद जायसवाल ने हवा में गोता लगाकर शानदार कैच लपक लिया, जिसका वीडियो देखा जा सकता है।

जायसवाल का अद्भुत कैच

मामला 19वें ओवर की आखिरी गेंद का है, जब जीटी की ओर से राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने तुषार देशपांडे की गेंद पर नो लुक शॉट खेला। हालांकि गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क नहीं हुआ। इस वजह से गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर जाने की बजाय 30 यार्ड सर्कल में ही रह गई। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने चीते की तरह छलांग लगाते हुए राशिद का कैच लपक लिया और उन्हें पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। राशिद 4 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने इस दौरान 1 चौका और 1 छक्का जड़ा।

गेंदबाजी में झटके 2 विकेट

अपनी बल्लेबाजी से राशिद खान ज्यादा प्रभावित तो नहीं कर सके। लेकिन बारी जब गेंदबाजी की आई तो फिरकी गेंदबाज ने 2 विकेट झटके। उन्होंने ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे को अपना निशाना बनाया। अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 37 रन खर्च किए थे।

गुजरात ने जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर के बाद 217 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। जबकि जोस बटलर ने 25 गेंदों में 36 और शाहरुख खान ने 20 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 159/10 ही बना पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन बनाए थे।

The post GT vs RR: राशिद खान ने खेला नो लुक शॉट, यशस्वी जायसवाल ने हवा में गोता लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, देखें वीडियो appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.