Header Ads

IPL 2025: पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, आईपीएल में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शुरू से ही यानी पहले आईपीएल सीजन से इस लीग का हिस्सा रहे हैं। तब से लेकर अब तक वह लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, और यह सिलसिला 18वें सीजन में भी जारी है। कोहली ने पहले ही आईपीएल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान कोहली आईपीएल में 1000 चौके-छक्के (बाउंड्री) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

अक्षर पटेल के ओवर में हासिल की ये उपलब्धि

विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच चल रहे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। आरसीबी की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डीसी के कप्तान अक्षर पटेल को छक्का लगाया और इसी के साथ आईपीएल में 1000 बाउंड्री पूरी कर ली।

कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है। छक्कों के मामले में वह अभी तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (357 छक्के) और रोहित शर्मा (282 छक्के) हैं। अगर कोहली गुरुवार को कुल पांच छक्के लगा लेते तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर छक्के लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाते।

 

अक्षर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल 2025 के मैच नंबर 24 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। समीर रिजवी और अभिषेक पोरेल को बाहर किया गया है, और उनकी जगह आशुतोष शर्मा और फाफ डु प्लेसिस को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने वही टीम उतारी है जो सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

The post IPL 2025: पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, आईपीएल में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.