Header Ads

IPL 2025: बीच सीजन CSK को लगा जोर का झटका, इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Ruturaj Gaikwad Injury: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को जोर का झटका लगा है। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुतुराज को बैटिंग करने के दौरान कोहनी पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, रुतुराज की कोहनी में अब फ्रैक्चर निकला है और इस वजह से वह आने वाले मैचों में अब खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रुतुराज की गैरमौजूदगी में सीएसके की कमान अब एमएस धोनी संभालते हुए नजर आएंगे।

रुतुराज हुए टूर्नामेंट से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है। सीएसके के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुतुराज कोहनी की इंजरी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को मिस करेंगे। रुतुराज को बैटिंग के दौरान चोट लगी थी। आखिरी मैच में भी रुतुराज कोहनी पर बैंडेज बांधकर खेले थे। रुतुराज की गैरमौजूदगी में अब पूरे सीजन टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में होगी। रुतुराज का प्रदर्शन बल्ले से आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में रुतुराज सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने थे।

चार मैच गंवा चुकी है सीएसके

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। टीम ने अब तक कुल मिलाकर पांच मैच खेले हैं, जिसमें से सीएसके को चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई ने जीत के साथ किया था, लेकिन अगले 4 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। रचिन रविंद्र अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। वहीं, रुतुराज का बल्ला भी खामोश रहा है। अंतिम ओवरों में एमएस धोनी भी बतौर फिनिशर चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं।

The post IPL 2025: बीच सीजन CSK को लगा जोर का झटका, इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.