Header Ads

‘फैंस IPL छोड़कर PSL देखने लगेंगे’, पाक तेज गेंदबाज हसन अली का चौंकाने वाला बयान

PSL vs IPL: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का घमासान जारी है, वहीं शुक्रवार से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की भी शुरुआत होने जा रही है। दुनियाभर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दोनों लीगों में खेलते नजर आते हैं। पीएसएल की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस लीग में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फैंस आईपीएल को छोड़कर पीएसएल को देखने लगेंगे।

पीएसएल आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत अप्रैल में हो रही है। यही वजह है कि इसका सीधे तौर पर टकराव आईपीएल के साथ हो रहा है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है। हालांकि इसके बाद भी हसन अली को उम्मीद है कि कार्यक्रम में टकराव के बावजूद दर्शक पीएसएल देखना पसंद करेंगे, बशर्ते खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर ‘कंगाल’ पाकिस्तान हुआ मालामाल, सामने आए चौंकाने वाले आंकडे़

तो दर्शक हमें देखने के लिए आईपीएल छोड़ देंगे- हसन अली

हसन ने शुक्रवार को पीएसएल के उद्घाटन मैच से पहले जियो न्यूज से कहा, ‘फैंस वो टूर्नामेंट देखते हैं, जहां मनोरंजन के साथ अच्छी क्रिकेट होती है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए आईपीएल छोड़ देंगे। जब नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसका असर पीएसएल जैसी फ्रेंचाइजी लीगों पर पड़ता है। लेकिन जब पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पीएसएल का ग्राफ भी बढ़ता है।’

कराची किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे हसन अली

हसन ने युवाओं का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘मौजूदा रिजल्ट अच्छे नहीं हैं, लेकिन टीम में और मैनेजमेंट में नए चेहरे हैं, जिन्हें समय की जरूरत है। खिलाड़ियों को पता है कि उनसे कहां गलती हुई और कहां सुधार करना है।’ हसन अली पीएसएल के दसवें एडीशन में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे?

The post ‘फैंस IPL छोड़कर PSL देखने लगेंगे’, पाक तेज गेंदबाज हसन अली का चौंकाने वाला बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.