GT vs RR: साई सुदर्शन का फिर गरजा बल्ला, अहमदाबाद में चकनाचूर किया क्रिस गेल का सबसे बड़े रिकॉर्ड
Sai Sudharsan GT vs RR: आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का धांसू प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 53 गेंदों में 82 रन की लाजवाब पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सुदर्शन की यह तीसरी अर्धशतकीय पारी है। बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे सुदर्शन ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट खेले। सुदर्शन ने अपनी इस इनिंग के दौरान क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है।
सुदर्शन की एक और धांसू पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। दूसरे छोर पर मौजूद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इस दौरान सुदर्शन ने अपना अर्धशतक सिर्फ 32 गेंदों में पूरा किया। फिफ्टी पूरी करने के बाद सुदर्शन ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए और चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। सुदर्शन ने 53 गेंदों में 154 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 82 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान सुदर्शन ने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जमाए।
SAI SUDHARSAN IN THIS IPL 2025:
– 74(41).
– 49(36).
– 63(41).
– 5(9).
– 82(53).SAI SUDHARSAN – A SPECIAL PLAYER. 🌟 pic.twitter.com/FPIkYFmRqb
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 9, 2025
क्रिस गेल का रिकॉर्ड चकनाचूर
साई सुदर्शन ने अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला। आईपीएल में 30 पारियां खेलने के बाद सुदर्शन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 30 इनिंग्स के बाद सुदर्शन के नाम 1307 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं, क्रिस गेल ने 1141 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सुदर्शन से आगे सिर्फ शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 30 पारियां खेलने के बाद 1338 रन जड़े हैं।
जमकर बोल रहा सुदर्शन का बल्ला
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोल रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 63 रन ठोके थे। तीसरे मुकाबले में सुदर्शन अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर रह गए थे और 36 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए थे। सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही सुदर्शन 5 रन बनाकर चलते बने थे। इसके बाद अहमदाबाद के मैदान पर अब सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को 217 रन के टोटल तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया।
The post GT vs RR: साई सुदर्शन का फिर गरजा बल्ला, अहमदाबाद में चकनाचूर किया क्रिस गेल का सबसे बड़े रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment