Header Ads

GT vs RR: रियान पराग के साथ हुई नाइंसाफी? आउट दिए जाने पर बिफरा राजस्थान का स्टार बल्लेबाज

Riyan Parag GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रियान पराग अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। रियान ने 14 गेंदों में 26 रन ठोके और वह कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर जोस बटलर के हाथों में कैच देकर पवेलियन लौटे। हालांकि, रियान अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी राजस्थान के बैटर को आउट करार दिया। इससे पहले गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 217 रन लगाए हैं।

रियान के साथ हुई नाइंसाफी?

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल महज 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नीतीश राणा भी सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। कप्तान संजू सैमसन का साथ देने फिर मैदान पर उतरे रियान पराग। रियान ने अपनी पारी की शुरुआत दमदार अंदाज में की और कुछ विस्फोटक शॉट्स लगाए। रियान ने 14 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन ठोके। रियान क्रीज पर सेट लग रहे थे और उनके बल्ले पर लगाम लगाने के लिए कुलवंत खेजरोलिया के हाथों में गेंद थमाई। ओवर की तीसरी गेंद रियान के बल्ले का भारी किनारा लेकर जोस बटलर के दस्तानों में समां गई।

बटलर ने जोरदार अपील की और उन्हें आउट करार दे दिया। हालांकि, रियान अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने रिव्यू का इस्तेमाल किया। हालांकि, रिप्ले में गेंद और बल्ला का संपर्क होता हुआ दिखाई दिया और थर्ड अंपायर ने रियान को आउट दे दिया। मगर रियान इशारों के जरिए अंपायर को यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि उनका बल्ला गेंद की जगह जमीन पर लगा था और वही स्निको में दिखाई दिया है। हालांकि, आउट दिए जाने के चलते रियान को ना चाहते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा।

The post GT vs RR: रियान पराग के साथ हुई नाइंसाफी? आउट दिए जाने पर बिफरा राजस्थान का स्टार बल्लेबाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.