RCB vs DC: ‘विराट नहीं केएल राहुल असली किंग…’ सामने आया पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
IPL 2025 RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली गई केएल राहुल की धमाकेदार पारी की गूंज अब पूरे भारत में गूंज रही है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक राहुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अकेले लड़ते हुए देखा गया। वहीं राहुल की ये धमाकेदार पारी देखकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी गदगद हो गए और उन्होंने जमकर राहुल की तारीफ करते हुए उनको असली किंग बताया।
मनोज तिवारी भी हुए केएल राहुल के मुरीद
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 24वें मैच में आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की जीत में राहुल की अहम भूमिका रही। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। राहुल की बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। वहीं क्रिकबज पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा “राहुल यहां पर खेलकर बड़े हुए हैं और आरसीबी में भी थे वे इससे पहले और यहां वो आना चाह रहे थे और शायद टीम को लीड भी करते, लेकिन कभी-कभी इस तरह की चीजें आपको काफी हर्ट करती हैं तो और अलग सा जज्बा आ जाता है। कि जब मैं अपने घर वाले ग्राउंड पर जाऊंगा तो दिखाऊंगा कि कौन असली किंग है? आज केएल राहुल रियल किंग थे विराट कोहली नहीं।”
‘KL Rahul ने दिखाया, Kohli नहीं वो हैं Bengaluru के real king’@TiwaryManoj और @kartikmurali ने की बल्लेबाज़ की सराहना, Cricbuzz Live हिन्दी पर#IPL2025 #RCBvDC pic.twitter.com/9kg056LA3q
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 11, 2025
3 मैचों में ठोक डाले 185 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। हालांकि केएल राहुल ने तीन ही मैच खेले हैं, पहला मैच इस खिलाड़ी ने मिस कर दिया था। इन तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 185 रन बना दिए हैं, जिसमें 2 बैक टू बैक अर्धशतक भी शामिल है। इससे पहले सीएसके के खिलाफ राहुल ने 77 रन की पारी खेली थी।
KL Rahul said “This is my ground, this is my home, I know this better than anybody else – enjoyed playing here”. pic.twitter.com/vhpJdNUfBf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
खास सेलिब्रेशन ने खींचा ध्यान
आरसीबी पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद केएल राहुल के खास सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान खींचा है। मैच के बाद राहुल ने कहा कि ये मेरा ग्राउंड है, ये मेरा घर है और मैं इसे दूसरो से बेहतर जानता हूं। राहुल के इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: अपने घर में RCB का बना ‘मजाक’, ना चाहकर भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड पर किया कब्जा
The post RCB vs DC: ‘विराट नहीं केएल राहुल असली किंग…’ सामने आया पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment