CSK vs KKR Dream Team: इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान तो चमक उठेगी आपकी किस्मत! ये 11 प्लेयर्स होंगे बेस्ट चॉइस
CSK vs KKR Dream Team: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता है। पांच मैचों में सीएसके ने अब तक चार मुकाबले में हार का मुंह देखा है। आखिरी मैच में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र का बल्ला अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सका है। डेवोन कॉनवे ने लास्ट गेम में 69 रनों की पारी तो खेली थी, लेकिन उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया था। अंतिम ओवरों में टीम को फिनिशर की कमी साफतौर पर खली है। एमएस धोनी रनों के लिए जूझते दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ही घर में लखनऊ के नवाबों के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। आइए आपको बताते हैं कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
एक विकेटकीपर होगा काफी
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डिकॉक सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। डिकॉक का बल्ला अभी तक सिर्फ एक ही मैच में चला है, लेकिन वह अकेले दम पर आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं। डिकॉक बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे और अगर वह पावरप्ले में अच्छी बैटिंग कर जाते हैं, तो आपकी मौज करा सकते हैं।
तीन बल्लेबाज होंगे असरदार
बल्लेबाजी में अंगकृष रघुवंशी, डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। अंगकृष ने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। बीच के ओवरों में पारी को संभालने के साथ-साथ यह युवा बैटर आतिशी बल्लेबाजी भी कर सकता है। कॉनवे ने पिछले मैच में 69 रन की दमदार पारी खेली। रुतुराज का बल्ला भले ही इस सीजन अभी तक नहीं चला है, पर वह चेपॉक के मैदान पर महफिल लूट सकते हैं। रुतुराज को आप ग्रैंड लीग में कप्तान बनाने का रिस्क भी उठा सकते हैं।
चार ऑलराउंडर करा सकते हैं मौज
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम दुबे और रचिन रविंद्र यह चार ऑलराउंडर आपकी टीम में हर हाल में होने चाहिए। नरेन पारी का आगाज करते हैं और चार ओवर का स्पेल भी फेंकते हैं। रचिन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी का आगाज करेंगे और गेंद में भी हाथ आजमाते हुए दिखाई देते हैं। शिवम दुबे ने लास्ट गेम में 27 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली थी। अच्छी बात यह है कि शिवम नंबर चार पर बैटिंग कर रहे हैं, जिसका फायदा आपको मिल सकता है।
ये तीन बॉलर होंगे बेस्ट चॉइस
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, मथीशा पथिराना और नूर अहमद सबसे अच्छे विकल्प होंगे। नूर ने आईपीएल 2025 में अब तक सर्वाधिक विकेट निकाले हैं। 5 मैचों में नूर 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। चेपॉक के मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलती है ऐसे में वरुण ड्रीम टीम में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
CSK vs KKR Dream Team
विकेटकीपर – क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर -आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), शिवम दुबे, रचिन रविंद्र (उपकप्तान)
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, मथीशा पथिराना, नूर अहमद
The post CSK vs KKR Dream Team: इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान तो चमक उठेगी आपकी किस्मत! ये 11 प्लेयर्स होंगे बेस्ट चॉइस appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment