RCB vs DC Pitch Report: चौके-छक्कों की होगी बरसात या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज
RCB vs DC Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार दिल्ली के दबंग आईपीएल 2025 के अपने अगले मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेंगे। मुंबई को वानखेड़े में 10 साल बाद हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट का बल्ला जमकर गरजा है। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने बढ़िया काम करके दिखाया है। दूसरी ओर, दिल्ली के लिए भी इस सीजन अब तक सबकुछ सही गुजरा है। बल्लेबाजी में केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले मैच में जोरदार रहा था। राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, अभिषेक पोरेल और टिस्ट्रन स्टब्स भी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाना है। चिन्नास्वामी को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आती है और जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। आरसीबी के होम ग्राउंड की बाउंड्री भी काफी छोटी हैं, जिसके चलते रनों का अंबार लगता है। हालांकि, पिच में थोड़ा घुमाव भी देखने को मिलता है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यानी कुल मिलाकर दिल्ली-आरसीबी के मैच में आपको खूब रन बनते हुए दिख सकते हैं।
Your 𝐖𝐞𝐝𝐧𝐞𝐬𝐝𝐚𝐲 𝐖𝐢𝐬𝐝𝐨𝐦 courtesy Krunal Pandya. 🙌💯#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/lmHUNvtL2w
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 9, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
चिन्नास्वामी के मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 96 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 51 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी इस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदे का सौदा रहा है। पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 का रहा है। बता दें कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चिन्नास्वामी में ही बना था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे।
The post RCB vs DC Pitch Report: चौके-छक्कों की होगी बरसात या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment