Header Ads

IPL 2025: ट्रोलिंग से तंग अंबाती रायडू! धोनी को लेकर कर डाली ऐसी पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स बेहद खराब दौर से गुजर रही है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उनको महज एक ही मैच में जीत मिल पाई है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सीएसके के पूर्व प्लेयर अंबाती रायडू कमेंट्री करते हुए देखा गया था। कमेंट्री के दौरान धोनी की जमकर तारीफ करने के लेकर रायडू को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया, जिसका अब रायडू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है।

रायडू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

अंबाती रायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “मैं थाला का प्रशंसक था, मैं थाला का प्रशंसक हूं और मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा। कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें। इससे बहुत से वंचित लोगों को लाभ मिल सकता है।”

नवजोत सिद्धू से हुई थी तीखी नोकझोंक

पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच खेले गए मैच के दौरान अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। दरअसल इस मैच के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एंट्री ले रहे थे तब रायडू ने कहा था कि “धोनी बल्ले से नहीं, तलवार लेकर मैदान में उतरेंगे। आज रात तलवार चलेगी और धोनी की तलवार चलेगी।” इस पर बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि “आप ऐसा कह रहे हैं जैसे वह क्रिकेट खेलने नहीं बल्कि युद्ध लड़ने आ रहे हैं।”

इसका एक वीडियो क्लिप भी सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि “धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु? युद्ध लड़ने नहीं?

ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: 3 खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहना, दिल्ली कैपिटल्स को पड़ सकता है भारी

The post IPL 2025: ट्रोलिंग से तंग अंबाती रायडू! धोनी को लेकर कर डाली ऐसी पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.