IPL 2025: ट्रोलिंग से तंग अंबाती रायडू! धोनी को लेकर कर डाली ऐसी पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स बेहद खराब दौर से गुजर रही है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उनको महज एक ही मैच में जीत मिल पाई है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सीएसके के पूर्व प्लेयर अंबाती रायडू कमेंट्री करते हुए देखा गया था। कमेंट्री के दौरान धोनी की जमकर तारीफ करने के लेकर रायडू को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया, जिसका अब रायडू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है।
रायडू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
अंबाती रायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “मैं थाला का प्रशंसक था, मैं थाला का प्रशंसक हूं और मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा। कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें। इससे बहुत से वंचित लोगों को लाभ मिल सकता है।”
I was a Thala’s fan
I will always be a Thala’s fan.
I am a Thala’s fanNo matter what anyone thinks or does. It will not make a one percent difference.
So please stop spending money on paid pr and donate that to charity. Lot of underprivileged people can benefit.
— ATR (@RayuduAmbati) April 10, 2025
नवजोत सिद्धू से हुई थी तीखी नोकझोंक
पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच खेले गए मैच के दौरान अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। दरअसल इस मैच के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एंट्री ले रहे थे तब रायडू ने कहा था कि “धोनी बल्ले से नहीं, तलवार लेकर मैदान में उतरेंगे। आज रात तलवार चलेगी और धोनी की तलवार चलेगी।” इस पर बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि “आप ऐसा कह रहे हैं जैसे वह क्रिकेट खेलने नहीं बल्कि युद्ध लड़ने आ रहे हैं।”
Open sledging in the comm box! 😁
Unmissable banter between Ambati Rayudu and @virendersehwag as they discuss #MSDhoni‘s innings against PBKS! 👀#IPLonJioStar 👉 #RCBvDC | THU, 10th APR | 6:30 PM LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/V2qnQnnVIb
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 9, 2025
इसका एक वीडियो क्लिप भी सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि “धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु? युद्ध लड़ने नहीं?
Dhoni Cricket khelne aye hain Guru ? Yudh ladne nahin ? …. #IPL pic.twitter.com/MUmn6ivgyN
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 9, 2025
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: 3 खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहना, दिल्ली कैपिटल्स को पड़ सकता है भारी
The post IPL 2025: ट्रोलिंग से तंग अंबाती रायडू! धोनी को लेकर कर डाली ऐसी पोस्ट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment