RCB vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RCB vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
फिलहाल दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में बनी हुई हैं। दिल्ली कैपिटल्स 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि आरसीबी भी 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। दिल्ली ने इस सीजन लगातार तीन मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है, वहीं आरसीबी भी अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी।
दिल्ली की टीम में हुआ एक बदलाव
दिल्ली की टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। टीम में फाफ डू प्लेसिस की वापसी हुई है। उन्हें समीर रिजवी की जगह मिली है। वहीं, राहुल मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, RCB ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @RCBTweets in Bengaluru.
Updates ▶️ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/mXzcfDp4LX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट ऑप्शन: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट ऑप्शन: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा
RCB vs DC: हेड टू हेड
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत मिली है। साल 2015 में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
The post RCB vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment