Header Ads

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की Playing 11 में होंगे 2 बदलाव? इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री

IPL 2025 RCB vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का अभी तक प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन सारे मैच जीती है। जहां पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो वहीं आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के ऊपर जीत हासिल की थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स के विजय रथ को रोक पाएगी? वहीं बात अगर इस मैच के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन की करें तो 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे। जिसके चलते प्लेइंग इलेवन में समीर रिजवी को शामिल किया गया था और केएल राहुल को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। ऐसे में अब एक बार फिर से फाफ डु प्लेसिस की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती हुई दिखाई दे सकती है, जिसके चलते समीर रिजवी को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।

दूसरी तरफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। नटराजन को आरसीबी के साथ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। हालांकि इस सीजन नटराजन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

मोहित शर्मा का कटेगा पत्ता?

मोहित शर्मा अभी तक इस सीजन अपनी गेंदबाजी से ज्यादा इम्पैक्ट नहीं डाल पाए हैं। मोहित शर्मा को अभी तक तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए मोहित तीन मैचों में महज 1 ही विकेट चटका पाए हैं। ऐसे में अब इस खिलाड़ी का आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।

RCB के खिलाफ DC की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘जब तक आप IPL नहीं जीत लेते…’ हेड कोच जस्टिन लैंगर पर क्या बोल गए थे संजीव गोयनका?

The post RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की Playing 11 में होंगे 2 बदलाव? इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.