GT vs RR: 3 विकेट चटकाकर भी खाली हाथ रह गए प्रसिद्ध कृष्णा, ये खिलाड़ी बनाम ‘POTM’
IPL 2025 GT vs RR: आईपीएल 2024 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है। इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी कमाल की रही। पहले बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन से लेकर जोस बटलर और शाहरुख खान ने कमाल का प्रदर्शन करके टीम को 200 के पार पहुंचाया।
उसके बाद गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में प्रसिद्ध गुजरात की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि ये शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्रसिद्ध प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन पाए।
ये खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ने एकबार फिर से कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सुदर्शन ने बल्लेबाजी करते हुए इस मैच 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान साईं ने 8 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए साईं सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
𝙎𝙖𝙞-𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙎𝙢𝙤𝙤𝙩𝙝𝙡𝙮 ⛵
For his elegant and outstanding knock of 82(53), Sai Sudharsan wins the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/raxxjzY9g7#TATAIPL | #GTvRR | @gujarat_titans pic.twitter.com/WwzOjUSTAl
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्या बोले सुदर्शन?
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद साईं सुदर्शन ने कहा “आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें आपको शुरुआत से ही लय की जरूरत होती है। टीम की जीत में योगदान देना हमेशा खुशी की बात होती है। विकेट थोड़ा सीम कर रहा था, इसलिए मैंने थोड़ा समय लिया, लेकिन मुझे पता था कि हम ज्यादा समय नहीं ले सकते। फिर मैं खेल को आखिर तक ले जाना चाहता था। हमें पता है कि अगर हम शुरुआती विकेट खो देते हैं तो सेट बल्लेबाज को लंबे समय तक खेलना होगा।”
गुजरात की शानदार गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की कसी हुई गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ज्यादा हाथ नहीं खोल पाए थे। जिसके चलते 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में 159 रन ही बना पाई थी। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 24 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान और साईं किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
🔝 of their Game. 🔝 of the Table. 💙#GT roar to the top of the points table with another strong display of cricket 💪
Scorecard ▶ https://t.co/raxxjzYH5F#TATAIPL | #GTvRR | @gujarat_titans pic.twitter.com/ZDRsDqoMAT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गुजरात के खिलाफ हार के बाद निराश हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, कही ये बड़ी बात
The post GT vs RR: 3 विकेट चटकाकर भी खाली हाथ रह गए प्रसिद्ध कृष्णा, ये खिलाड़ी बनाम ‘POTM’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment