IPL 2025: मैदान के बाहर से आशीष नेहरा ने पलटा मैच? GT के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ ये विकेट
IPL 2025 GT vs RR: अक्सर फुटबॉल मैचों के दौरान देखा गया है कि टीम के कोच बाउंड्री लाइन के पास टहलते रहते हैं और अपने खिलाड़ियों को बाहर से गाइड करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा अक्सर बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े रहकर टीम को गाइड करते रहते हैं और समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए संदेश भी भेजते रहते हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला, जिससे कहीं न कहीं मैच भी पलटता हुआ दिखाई दिया।
आशीष नेहरा ने बाहर ने पलट दिया मैच?
इस मैच में जब तक संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स मैच को आसानी से जीत लेगी। इसके बाद मैच में वो टर्निंग पॉइंट आया जिसकी तैयारी बाउंड्री के बाहर खड़े गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा काफी देर से कर रहे थे। एक समय राजस्थान का स्कोर 116 रन पर 4 विकेट था और कप्तान संजू सैमसन 41 रन बनाकर खेल रहे थे।
Stop hyping the mediocre player Shubman Gill’s captaincy. it’s actually coach Ashish Nehra’s involvement that’s driving Gujarat Titans success.#GTvsRR pic.twitter.com/18Iz88IGF5
— Krishna. (@KrishVK_18) April 9, 2025
तब 13वें ओवर में आशीष नेहरा ने बाहर से जयंत यादव के हाथों एक खास मैसेज भिजवाया। जिसका असर ओवर की दूसरी ही गेंद पर देखने को मिला। जिसपर गुजरात टाइटंस को संजू सैमसन का बड़ा विकेट मिला और मैच गुजरात की मुट्ठी में आ गया था। जो कहीं न कहीं गुजरात के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
We literally have Ashish Nehra under Ashish Nehra pic.twitter.com/Z0dZkQEkOU
— varrshil (@mathmind01) April 9, 2025
हेटमायर की पारी गई बेकार
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई थी। मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम न आ सकी और गुजरात ने 58 रन से मैच को जीत लिया था।
ये भी पढ़ें;- GT vs RR: हार के बाद संजू सैमसन पर लगा जुर्माना, गुजरात टाइटंस के खिलाफ ये गलती पड़ी भारी
The post IPL 2025: मैदान के बाहर से आशीष नेहरा ने पलटा मैच? GT के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ ये विकेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment