Header Ads

Dhoni के फिर से कप्तान बनने पर सामने आया अंबाती रायडू का पहला रिएक्शन, बोले- उम्मीद है माही मैजिक…

Captain Dhoni Ambati Rayudu: आईपीएल 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुतुराज की कोहनी में फ्रैक्चर होने की वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रुतुराज की गैरमौजूदगी में अब बचे हुए मैचों में एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। धोनी के फिर से कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं। इस बीच, माही के फिर से टीम की कमान संभालने की खबर पर अंबाती रायडू का पहला रिएक्शन सामने आया है।

धोनी के कप्तान बनने पर क्या बोले रायडू?

रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे। धोनी के फिर से कप्तान बनने पर अंबाती रायडू ने कहा, “पहले तो यह बहुत दुख की बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फैन्स धोनी की बतौर कप्तान वापसी से काफी उत्साहित होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि धोनी एक बार फिर से अपना जादू बिखेरेंगे और चेन्नई को यहां से क्वालिफाई कराएंगे। यह एक कमाल की स्टोरी होगी। मैं खुद भी माही के मैजिक को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।”

चेन्नई की हालत खस्ता

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था। हालांकि, इसके बाद अगले चार मैचों में टीम को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बतौर फिनिशर एमएस धोनी का जादू भी अब तक नहीं चला है। गेंदबाजी में मथीशा पथिराना लय से भटके हुए नजर आए हैं। वहीं, खलील अहमद, मुकेश चौधरी ने भी दिल खोलकर रन लुटाए हैं। स्पिन विभाग में आर अश्विन की घूमती गेंदों का जादू नहीं चल सका है। जडेजा किफायती तो रहे हैं, लेकिन वह विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं।

The post Dhoni के फिर से कप्तान बनने पर सामने आया अंबाती रायडू का पहला रिएक्शन, बोले- उम्मीद है माही मैजिक… appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.