RCB vs DC: केएल राहुल के सेलिब्रेशन की टिम डेविड ने उतारी नकल, सामने आया VIDEO
IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल का सेलिब्रेशन जमकर वायरल हो रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल ने अकेले आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली थी। जिसके बाद राहुल ने पिच पर बल्ला घुमाया और छाती पर हाथ मारकर कहा ये मेरा ग्राउंड है, मेरा घर है। वहीं मैच के बाद आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड को राहुल के इस सेलिब्रेशन की नकल उतारते हुए देखा गया।
टिम डेविड ने उतारी नकल
आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला जमकर चला। राहुल ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के के साथ नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खास सेलिब्रेशन किया। वहीं मैच के बाद आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को फाफ डु प्लेसिस के सामने राहुल के इस खास सेलिब्रेशन की नकल उतारते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Even Tim David was talking about KL Rahul’s cold celebration 🥶🔥#KLRahul #RCBvsDC pic.twitter.com/yMALJqTXnf
— Nitesh Sharma (@im_nitesh26) April 10, 2025
दिल्ली को मिली लगातार चौथी जीत
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। अभी तक दिल्ली ने इस सीजन 4 मैच जीते हैं और सभी मैचों में अक्षर पटेल की टीम ने जीत हासिल की है। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने सीजन-18 की लगातार चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 8 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।
Never seen KL RAHUL this ANGRY before!!
He was Here to Make a STATEMENT 🥶🔥 pic.twitter.com/EspMvovYCB
— Jyotirmay Das (@dasjy0tirmay) April 10, 2025
राहुल के बल्ले से निकला लगातार दूसरा अर्धशतक
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन का पहला मैच मिस कर दिया था। जिसके बाद दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई। अभी तक महज 3 मैच में राहुल 185 रन बना चुके हैं। जिसमें राहुल ने लगातार 2 अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले सीएसके के खिलाफ केएल के बल्ले से 77 रन की पारी निकली थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: केएल राहुल की धांसू पारी ने कर दिया आथिया शेट्टी का दिल गार्डन-गार्डन, ऐसा था रिएक्शन
The post RCB vs DC: केएल राहुल के सेलिब्रेशन की टिम डेविड ने उतारी नकल, सामने आया VIDEO appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment