GT vs RR: साई सुदर्शन का धमाका, बटलर-शाहरुख ने भी लूटी महफिल, गुजरात के बैटर्स का हल्ला बोल
GT vs RR: आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जमकर गदर मचाया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 217 रन लगाए। टीम की ओर से एक बार फिर साई सुदर्शन का बल्ला गरजा और उन्होंने 53 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 82 रन ठोके। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सुदर्शन के बल्ले से निकला यह तीसरा और अहमदाबाद में पांचवां अर्धशतक रहा। हालांकि, कप्तान गिल फ्लॉप रहे और वह सिर्फ 2 रन ही बना सके।
Most runs by an Indian after 3️⃣0️⃣ innings ✅
Second-most overall ✅
Average of 48+ ✅You say Consistency, we hear Sai Sudharsan 💙
Scorecard ▶ https://t.co/raxxjzY9g7#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/jJ8XJO3wI6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
नंबर तीन पर उतरे जोस बटलर ने 25 गेंदों में 36 रन ठोके। वहीं, शाहरुख खान इस सीजन पहली बार फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 20 गेंदों में 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 36 रन बनाए। अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 24 रन जड़े। वहीं, राशिद खान ने 4 गेंदों में 12 रन बनाए।
The post GT vs RR: साई सुदर्शन का धमाका, बटलर-शाहरुख ने भी लूटी महफिल, गुजरात के बैटर्स का हल्ला बोल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment