नाती-पोते खिलाने की उम्र में किया क्रिकेट डेब्यू, 64 साल की इस खिलाड़ी के जज्बे को दिल से सलाम
Joanna Child: पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके इतिहास रच दिया है। ऐसा करके वो दूसरी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गई हैं और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। जोआना ने 7 अप्रैल को अल्बर्गारिया में नॉर्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया।
🚨 64-YEAR OLD JOANNA CHILD MADE HER T20I DEBUT FOR PORTUGAL. 🚨 pic.twitter.com/lF3AZIvzdq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
चाइल्ड ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
चाइल्ड ने इस दौरान फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 साल, 145 दिन) और केमैन के मैली मूर (62 साल, 25 दिन) को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह सिर्फ जिब्राल्टर की सैली बार्टन से पीछे रह गईं, जिन्होंने 66 साल और 334 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 को देखकर पाकिस्तान की निकल गई हवा, PSL को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला
डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं जोआना
हालांकि जोआना का डेब्यू मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जहां वो बल्ले से सिर्फ दो रनों का योगदान ही दे सकीं। उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए चार गेंदों पर 11 रन दिए। जोआना बेशक डेब्यू मैच को यादगार बनाने में असफल रहीं, लेकिन उनके 64 साल की उम्र में डेब्यू करने पर क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है।
21 step ahead of thala👀🔥
— Anushka choudhary (@Choudhary___007) April 11, 2025
Age is just a number now you can see how expired thala still playing in 43
— 🚩 (@was_groottt18) April 11, 2025
Cricket is such unserious sport for these countries😭
— Pankaj (@genuiswithflaws) April 11, 2025
It’s gotta be some record.. Thala gonna break the oldest person playing record tho.
— Ubermensch (@EatMyPotat0) April 11, 2025
पुर्तगाल ने 2-1 से जीती सीरीज
जोआना को दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला, जहां पुर्तगाल ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि जोआना जिस टीम का हिस्सा थीं, उसमें 15 साल की इशरीत चीमा, 16 साल की मरियम वसीम और अफशीन अहमद भी खेलीं। इस तरह से इस टीम में युवा और अनुभव खिलाड़ियों का अनूठा मिक्स-अप देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: K.G.F बने केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया जबरदस्त VIDEO
The post नाती-पोते खिलाने की उम्र में किया क्रिकेट डेब्यू, 64 साल की इस खिलाड़ी के जज्बे को दिल से सलाम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment