Header Ads

GT vs RR: राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

GT vs RR: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस ने अब तक 4 मैचों में से 3 जीते हैं और उनके 6 अंक हैं। अगर गुजरात ये मैच जीत लेती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच जाएगी।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी 4 मैच खेले हैं और उनके 4 अंक हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और अब फिर से अच्छी फॉर्म में लौट आई है।

राजस्थान की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। टीम के स्टार लेग स्पिनर हसरंगा इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है। गुजरात की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे ।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट ऑप्शन

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान ।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय ।

GT vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात ने 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है।

The post GT vs RR: राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.