Header Ads

IPL 2025: 43 साल के एमएस धोनी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने सीएसके को 18 रनों से हार का स्वाद चखाया। सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हैं। हालांकि हार के बाद भी इस मैच में एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया। वह बड़ा कारनामा करने वाले पहले और इकलौतै खिलाड़ी बन गए हैं।

एमएस धोनी ने रचा इतिहास

एमएस धोनी अपने बल्ले से लंबी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि उन्होंने मैदान पर कुछ आक्रामक शॉट के अलावा गगनचुंबी छक्के जड़े। माही ने विकेटकीपिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर 150 कैच लेने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में नेहाल वढ़ेरा का कैच लपका और इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के ही नाम था। वह इस मैच से पहले भी 149 कैच के साथ पहले स्थान पर थे। वहीं दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक 137 कैच के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने 87 कैच पकड़े हैं। वहीं चौथे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिनके नाम 76 कैच दर्ज हैं। पांचवें स्थान पर क्विंटन डिकॉक ते नाम 66 कैच दर्ज हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर

एमएस धोनी- 150 कैच

दिनेश कार्तिक- 137 कैच
ऋद्धिमान साहा- 87 कैच
ऋषभ पंत- 76 कैच
क्विंटन डीकॉक- 66 कैच

बल्ले से भी मचाया धमाल

पंजाब किंग्स के खिलाफ एमएस धोनी ने कमाल दिखाया। हालांकि वह अंत तक खड़े रहकर बड़ी पारी नहीं खेल सके। लेकिन माही ने इस मैच में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने 1 चौके के अलावा 3 छक्के अपने किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना सकी। अंत में सीएसके को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

The post IPL 2025: 43 साल के एमएस धोनी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.