राशिद खान या सुनील नरेन, IPL इतिहास का बेस्ट स्पिनर कौन? पीयूष चावला ने दिया जवाब
Piyush Chawla: आईपीएल 2025 में 10 टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। आए दिन रोमांचक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो इस बार नूर अहमद सीएसके की ओर से धमाल मचा रहे हैं, जबकि साई किशोर जीटी की ओर से कमाल कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के बीच पीयूष चावला ने आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट स्पिनर का नाम बताया है। उन्होंने राशिद खान और सुनील नरेन में किसी एक को नंबर 1 चुना है।
कौन है बेस्ट स्पिनर?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में पीयूष चावला ने आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्पिनर का नाम बताया है। उन्होंने इस दौरान सुनील नरेन को आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्पिनर बताया। वहीं दूसरे नंबर पर पियूष ने युजवेंद्र चहल को रखा है। जबकि तीसरे स्थान पर उन्होंने राशिद खान को चुना है। चौथे नंबर पर पीयूष ने खुद को चुना, जबकि पांचवें स्थान पर आर अश्विन को उन्होंने चुना है। नंबर 6 पर पियूष ने अमित को मिश्रा को जगह दी है। पीयूष ने राशिद खान से ऊपर सुनील नरेन को रखा है। खास बात ये है कि उन्होंने चहल को दूसरा बेस्ट स्पिनर बताया, जबकि राशिद को उन्होंने तीसरा स्थान दिया है।
Who is the best spinner in IPL history? 💫 pic.twitter.com/9OZrFMPXXQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 10, 2025
कैसा है टॉप 3 गेंदबाजों का प्रदर्शन?
आईपीएल में अब तक सुनील नरेन ने 180 मैच खेलते हुए 182 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है, जबकि युजवेंद्र चहल ने 164 मैच में 206 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं राशिद खान ने 126 मैच में 152 विकेट अपने नाम किए हैं। नरेन की बात करें तो वह फिलहाल फिरकी गेंदबाजी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी केकेआर के लिए निभा रहे हैं, जबकि चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले रहे हैं। इसके अलावा राशिद खान गुजरात के खिलाफ अपना जलवा बिखेर रहे हैं। राशिद फिरकी गेंदबाजी के अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट की वापसी, पाकिस्तान बाहर! 6 टीमें लेंगी हिस्सा
The post राशिद खान या सुनील नरेन, IPL इतिहास का बेस्ट स्पिनर कौन? पीयूष चावला ने दिया जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment