Header Ads

WWE स्टार John Cena हुए विराट कोहली के मुरीद, शेयर की खास तस्वीर

Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल 2025 में भाग ले रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में रन मशीन का बल्ला दो मैच में चला है। वह आरसीबी के लिए इस बार भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे हैं। यूं तो विराट कोहली की दीवानी पूरी दुनिया है। लेकिन अब विराट कोहली की लोकप्रियता WWE में भी पहुंच चुकी है। WWE के स्टार रेसलर जॉन सीना ने विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा किया है।

जॉन सीना ने साझा किया पोस्ट

WWE के स्टार रेसलर जॉन सीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 की अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मैच से पहले विराट कोहली ने सीना के मशहूर ‘यू कांट सी मी’ मूव की नकल की थी। विराट को अंगूठी बीसीसीआई की ओर से टी-20 विश्व कप 2024 जीतने पर मिली थी। विराट अंगूठी पहनकर काफी खुश नजर आए थे। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी टिम डेविड के साथ डांस भी किया था। विराट का मूव सीना को पसंद आया और उन्होंने स्टोरी साझा कर दी।

विराट कोहली आईपीएल 2025 में मचा रहे हैं तहलका

विराट कोहली आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा सीएसके के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए थे, जबकि जीटी के खिलाफ विराट कोहली सस्ते में ही पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने केवल 7 रन बनाए थे, जबकि मुंबई के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में विराट ने कमाल का प्रदर्शन किया और 67 रनों की पारी खेली। अब तक खेले गए 4 आईपीएल मैच में उन्होंने 164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे?

The post WWE स्टार John Cena हुए विराट कोहली के मुरीद, शेयर की खास तस्वीर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.