RCB vs DC: केएल राहुल के खास सेलिब्रेशन का क्या था मतलब? जीत के बाद हुआ खुलासा
IPL 2025 RCB vs DC: आईपीएल 2025 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में दिल्ली ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की। अकेले केएल राहुल आरसीबी के गेंदबाजों पर भारी पड़े, जिनको गेंदबाज आखिरी तक आउट नहीं कर पाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को मैच जिताने के बाद राहुल ने मैदान पर डगआउट की तरफ इशारा करते हुए खास अंदाज नें सेलिब्रेशन किया था। जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि आखिर राहुल ये इशारा करके क्या बताना चाहते है, इस बात का खुलासा भी मैच के बाद हो गया।
केएल राहुल के सेलिब्रेशन का मतलब
आरसीबी पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत में केएल राहुल ने बड़ी भूमिका निभाई। राहुल ने आरसीबी के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। इस पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए थे। वहीं जीत के बाद सेलिब्रेशन करते हुए राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था, जिसका मतलब था, ये मेरा मैदान है..मेरा घर है मैं इसे दूसरो से बेहतर जानता हूं।
Unbeaten. Unstoppable. Unmatched 🫡
History for #DC as they win the first 4⃣ games on the trot for the maiden time ever in #TATAIPL history 💙
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/wj9VIrgzVK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
केएल बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस शानदार पारी की बदौलत केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद राहुल ने कहा “विकेट थोड़ा मुश्किल था। मुझे 20 ओवर तक स्टंप के पीछे रहकर यह देखने में मदद मिली कि विकेट कैसे खेला जाता है। विकेटकीपिंग से मुझे लगा कि गेंद विकेट पर थोड़ी टिकी हुई थी, लेकिन यह पूरे समय एक जैसी थी – यह दो गति वाली नहीं थी, यह पूरे समय एक गति वाली थी। मुझे पता था कि मेरे शॉट क्या हैं।”
POV: It’s his home ground 😎🏡#TATAIPL | #RCBvDC | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/kV7utADWjU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
आगे राहुल ने बताया “मैं बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहता था, शुरुआत में आक्रामक होना चाहता था और उसके बाद उसका आकलन करना चाहता था। अगर मैं बड़ा शॉट्स मारने की कोशिश कर रहा था, तो मुझे पता था कि किन पॉकेट्स को निशाना बनाना है। विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेल रहे हैं और वे कहां आउट हुए। कैच छोड़ने में किस्मत अच्छी रही। यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘पिच को समझने में हमसे हुई गलती’, DC के खिलाफ हार के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने दिया बड़ा बयान
The post RCB vs DC: केएल राहुल के खास सेलिब्रेशन का क्या था मतलब? जीत के बाद हुआ खुलासा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment