Header Ads

कप्तान बनने के बाद धोनी ने रचा इतिहास बने, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

IPL 2025: शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इतनी खराब हो जाएगी। और अगर किसी ने सोचा भी होगा, तो ये शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया होगा कि सीजन के बीच में फिर से एमएस धोनी कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन अब ऐसा हो चुका है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं। इस बार धोनी ने कुछ ऐसा किया है जो आईपीएल में पहले कभी नहीं हुआ, वो आईपीएल इतिहास में पहले अनकैप्ड कप्तान बन गए हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने जारी किया बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार, 10 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी थी, जिसमें हेयरलाइन फ्रैक्चर निकला है। इसी वजह से अब वो इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे। फ्लेमिंग ने यह भी बताया कि ऋतुराज की गैरमौजूदगी में अब एक बार फिर टीम की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे और बचे हुए मैचों में टीम का नेतृत्व संभालेंगे।

एमएस धोनी ने बनाया ये रिकॉर्ड

इस ऐलान के साथ ही एमएस धोनी ने आईपीएल में एक नया इतिहास बना दिया है। वह आईपीएल के पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जो किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का अपना पहला मैच शुक्रवार, 11 अप्रैल को खेलेगी। यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।

 

इसके साथ ही धोनी आईपीएल के सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए हैं। इस वक्त धोनी की उम्र 43 साल और 278 दिन है। उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है (2023 के फाइनल में जब वो कप्तान थे, तब उनकी उम्र 41 साल और 325 दिन थी)।

बीसीसीआई ने बदल दिया था नियम

सबसे खास बात ये है कि धोनी इसी सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। दरअसल, नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया था। नए नियम के मुताबिक, जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से 5 साल पहले रिटायर हो चुके हैं या जो पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। और इसी आधार पर टीमें उन्हें रिटेन कर सकती थीं।

एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और उन्होंने आखिरी मैच जुलाई 2019 में खेला था। इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें इस बार अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। धोनी भले ही भारत के लिए करीब 500 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हों, लेकिन नए नियमों की वजह से अब वह आईपीएल में अनकैप्ड माने जा रहे हैं।

The post कप्तान बनने के बाद धोनी ने रचा इतिहास बने, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.