Lok Sabha Election 2024: इस नेता के लिए जून का महीना बना लकी, पहले जीता विश्वकप अब जीता चुनाव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। एनडीए ने केंद्र में एक बार फिर से सरकार बना ली है। हालांकि इंडिया गठबंधन को भी इस चुनाव में काफी फायदा हुआ है। जून का यह महीना भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के लिए काफी लकी साबित हुआ है। इस दिग्गज ने टीम इंडिया के लिए विश्व कप भी जून के महीने में ही जीता था, अब चुनाव भी जून में जीत लिया है। पश्चिम बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर इस पूर्व क्रिकेटर ने भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप घोष को हराया है। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने 1983 और 2024 की जीत के अंतर के बारे में बातचीत की। कहा कि 1983 में पूरा देश चाहता था, कि हम जीतें।
It was raining very heavily. 6:30 PM. After the election results. Enthusiasm, excitement, pleasure happiness all was very evident. Margin of victory 1,37,000+. In West Bengal, it is Didi Didi and only Didi pic.twitter.com/s3REzL2oUJ
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: हार्दिक या शिवम…अक्षर या कुलदीप, रोहित ने दिया प्लेइंग 11 की ओर इशारा
कौन है यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर
क्रिकेट और राजनीति दोनों पिच पर सफल होने वाले यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद हैं। कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। कीर्ति इससे पहले दिल्ली के गोल मार्केट विधानसभा सीट से विधायक व लोकसभा चुनाव 2014 में बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद बन चुके हैं। कीर्ति आजाद भाजपा के सांसद थे। 2015 में उन्होंने दिल्ली की क्रिकेट संस्था दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद कीर्ति ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।
Congratulations to @KirtiAzaad sir for clinching the Burdwan-Durgapur Lok Sabha seat with an impressive margin for TMC in West Bengal! From the 1883 World Cup to politics,your dedication shines through Wishing you continued success! 🎉 #KirtiAzad #TrinamoolCongress #WestBengal pic.twitter.com/n1m6z739DU
— Rakhi Prabhudessai Naik (@RaakhiNaik) June 4, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ खिलाड़ी की इस फ्रेंचाइजी में हुई एंट्री
जीत के बाद क्या बोले पूर्व दिग्गज
2019 के चुनाव में वह बिहार की धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह ने उन्हें करीब 4 लाख वोट से हरा दिया था। लेकिन अब कीर्ति आजाद को जीत मिली है। कीर्ति ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि कहा कि ममता बनर्जी जो भी फैसला लेती हैं, उसके पीछे काफी लंबी सोच होती है। ममता का मकसद लोगों की मदद करना और उनके लिए काम करने का होता है। जब उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल किया था, तो उन्हें पूरा विश्वास था कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। कीर्ति आजाद के लिए जून का महीना काफी लकी साबित हुआ। कीर्ति आजाद ने इसी महीने में 1983 का विश्वकप जीता और अब इसी महीने में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है।
The post Lok Sabha Election 2024: इस नेता के लिए जून का महीना बना लकी, पहले जीता विश्वकप अब जीता चुनाव appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment