T20 WC 2024: बाबर आजम को लेकर छिड़ी बहस, लाइव टीवी पर आपस में भिड़े 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी
T20 World Cup 2024 Babar Azam: बाबर आजम ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद एक बार फिर से बाबर को टी20 विश्व कप से पहले पाक टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसपर काफी बहस भी छिड़ी थी। वहीं अब बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम की स्थिति को लेकर लाइव टीवी पर दो पाकिस्तानी खिलाड़ी लड़ते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक खिलाड़ी ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की।
बाबर आजम पर भड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी पर टी20 विश्व कप के बिल्ड-अप शो के दौरान टीम के दो खिलाड़ी इमाम-उल-हक और अहमद शहजाद के बीच बाबर आजम को लेकर बहस देखने को मिली। इस दौरान अहमद शहजाद बाबर के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी भड़कते हुए दिखाई दिए। अहमद शहजाद ने कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज नहीं बल्कि आईसीसी की ट्रॉफी जीतने के लिए क्रिकेट खेलते हैं। क्या हमने पिछले 4 से 5 सालों में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इसलिए मैं कहूंगा कि टीम में दोस्ती का एक गिरोह है जो कई सालों से क्रिकेट में हेराफेरी कर रहा है। शहजाद का कहना है कि जो खिलाड़ी फ्लॉप है फिर भी बाबर उनको टीम में चुनता है और लगातार खिलाता भी है क्योंकि वे उसके दोस्त हैं।
🥵A heated conversation took place between Imam-ul-Haq & Ahmad Shahzad 🔥
Which side are you on in this debate❓😃#PakPassion #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/fO8vXujKXh
— PakPassion.net (@PakPassion) June 4, 2024
ये भी पढ़ें:- IND VS IRE: आयरलैंड के ये 3 खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं चुनौती, देखें इनके चौंकाने वाले आंकड़े
‘आप धोनी नहीं हैं’
बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने को लेकर अहमद शहजाद ने कहा कि आपको हटा दिया गया था लेकिन फिर से आपको कप्तान बना दिया जाता है। यहां मैं कहूंगा अगर आप एमएस धोनी होते तो जरूर आपको वापस लाना चाहिए थे। शाहीन को महज दो मैचों के बाद ही कप्तानी से हटा दिया गया, जो काफी गलत था।
Imam ul haq not coming slow !#Paksitancricket pic.twitter.com/nOL40QQupD
— Encrypted Layman 🍁 (@FreddieFaizaan) June 5, 2024
Imam ul haq chah gaya#BabarAzam #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/IHcgWunHW9
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) June 4, 2024
इमाम-उल-हक ने किया बाबर का बचाव
वहीं इस शो का हिस्सा पाक टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी थे। इसको लेकर इमाम ने कहा कि बाबर को उसकी मर्जी के बिना हटाया गया था और फिर उसकी मर्जी के बिना कप्तान बना दिया गया। विश्व 2021 में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, 2022 में हम फाइनल तक पहुंचे। उस वक्त भी वहीं खिलाड़ी थे। हालांकि हम फाइनल में नहीं चले आप इस पर बहस कर सकते है लेकिन बाबर के लिए ये सब कहना काफी गलत बात होगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: नहीं सुधरेगी पाकिस्तान टीम, 25 डॉलर में डिनर होस्ट करके बनवा लिया मजाक
The post T20 WC 2024: बाबर आजम को लेकर छिड़ी बहस, लाइव टीवी पर आपस में भिड़े 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment