क्या विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रेसलिंग में एक्टिव रहेंगी विनेश फोगाट? तीन बार की ओलंपियन ने दिया जवाब
Julana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बीजेपी के योगेश कुमार 6015 वोटों से हरा दिया। विनेश फोगाट को BJP के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी से कड़ी टक्कर मिली। वहीं, चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर एक भी बड़ा अपडेट दिया है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद पहलवानी से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गई थी।
चुनाव जीतने के बाद कही ये बात
जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा, “ये लड़ाई हर उस लड़की और महिला की है, जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है। इस देश के लोगों ने जितना प्यार दिया है, मैं हमेशा उसके लिए आभारी रहूंगी। राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी।” उनके इस बयान के बाद साफ है कि वो अब रेसलिंग से दूर रहेंगी। इससे पहले अगस्त में उन्होंने कहा था, “मेरे देश, मेरे गांव और मेरे परिवार के लोगों के जो प्यार मिला है, उससे मुझे इस सदमे से उभरने में मदद मिलेगी। मैंने फिर पहलवानी में वापस लौट सकती हूं।
उन्होंने आगे कहा था, “ओलंपिक में पदक से चूकना मेरे लिए सबसे बड़ा झटका था। मुझे नहीं पता है कि मुझे उससे उबरने में कितना समय लगेगा। मुझे नहीं पता है कि मैं कभी वापसी करूंगी भी या नहीं, लेकिन मुझे जो साहस मिला है, उसका मैं सही दिशा में इस्तेमाल करूंगी। इससे पहले विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें रिटायरमेंट वापस लेकर ओलंपिक 2028 की तैयारी करने को कहा था।
#WATCH जींद, हरियाणा: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, “ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है… इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी… अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों… pic.twitter.com/ZTIlcmlb21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
बता दें कि विनेश फोगाट ने इस बार पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग में लड़ते हुईं नजर आईं थी। इस वर्ग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, फाइनल में विनेश फोगाट को तय मानक से ज्यादा वजन होने पर बाहर कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
फैसले के खिलाफ की थी अपील
भारतीय ओलंपिक संघ ने उनके डिस्क्वालीफाई होने के बाद उन्हें संयुक्त पदक दिलाने की गुहार लगाई थी। हालांकि, सीएएस ने सुनवाई के बाद उनकी अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
My heartiest congratulations to India’s star athlete and @INCIndia candidate @Phogat_Vinesh for her victory from the Julana legislative assembly constituency in Haryana. Wishing her great success in this new chapter of public service as a people’s representative. May her spirit… pic.twitter.com/5QrDmzOigq
— Udhay (@Udhaystalin) October 8, 2024
भारत में हुआ था विनेश का जोरदार स्वागत
सीएएस के फैसले के बाद विनेश फोगाट 17 अक्टूबर को भारत लौटी थी। भारत वापस आने के बाद विनेश फोगाट का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके घर तक जोरदार स्वागत हुआ था। उन्हें खाप पंचायत ने गोल्ड मेडल भी पहनाया था।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
The post क्या विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रेसलिंग में एक्टिव रहेंगी विनेश फोगाट? तीन बार की ओलंपियन ने दिया जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment