Header Ads

International Masters League में टीम इंडिया के कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, इन देशों से होगा मुकाबला

Sachin Tendulkar: भारत में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2013 में संन्यास ले लिया था। वो 11 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इसी बीच मास्टर ब्लास्टर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आई है। सचिन तेंदुलकर एक बार से क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। उनके ये वापसी और ज्यादा दिलचस्प रहेगी क्योंकि वो बतौर कप्तान वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, एक नए टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। इस लीग में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेगी।

24 साल पहले की थी भारत की कप्तानी

सचिन तेंदुलकर आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी 24 साल पहले की थी। ये टेस्ट मैच मार्च 2000 में खेला गया था। इसके बाद सौरव गांगुली टीम के नए कप्तान बन गए थे। ऐसे में वो अब एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

 

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इन दिग्गजों को बनाया गया है कप्तान

देश कप्तान
भारत सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज ब्रायन लारा
श्रीलंका कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया शेन वॉटसन
इंग्लैंड इयोन मोर्गन
साउथ अफ्रीका जैक कैलिस

17 नवंबर से होगी शुरुआत

इस लीग का पहला मैच 17 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इस मैच में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इसके बाद दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इस मैच के कुमार संगकारा भी बतौर कप्तान नजर आएंगे।

 

यहां देखें शेड्यूल

दिन मैच स्टेडियम
17 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका (शाम 7 30 बजे) मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
18 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (शाम 7 30 बजे) मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
19 नवंबर श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे) मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
20 नवंबर वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7 30 बजे) मुंबई, डी वाई पाटिल स्टेडियम
21 नवंबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
23 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
24 नवंबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
25 नवंबर वेस्ट इंडीज बनाम श्रीलंका भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
26 नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
27 नवंबर वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
28 नवंबर भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
30 नवंबर श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
01 दिसंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
02 दिसंबर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
03 दिसंबर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
05 दिसंबर सेमीफाइनल 1 (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
06 दिसंबर सेमीफाइनल 2 (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
08 दिसंबर फाइनल (शाम 7 30 बजे) रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)

 

The post International Masters League में टीम इंडिया के कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, इन देशों से होगा मुकाबला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.