24 वर्षीय Priyansh Arya ने मचाया कोहराम, 19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, मजाक बनकर रह गया CSK का बॉलिंग अटैक
Priyansh Arya fifty: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में प्रियांश आर्या ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला है। प्रियांश ने अश्विन की गेंद पर जोरदार सिक्स जमाते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। प्रियांश शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने मैच की शुरुआत ही जोरदार सिक्स के साथ की। खलील अहमद के ओवर में प्रियांश ने 17 रन ठोककर अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए। इसके बाद 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने मुकेश चौधरी और अश्विन के खिलाफ भी दमदार शॉट्स लगाए। प्रियांश के बल्ले से यह आईपीएल 2025 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक निकला है।
MAIDEN IPL FIFTY FOR PRIYANSHU ARYA IN JUST 19 BALLS.
– What a special talent he is! ⭐️ pic.twitter.com/JsNUVwBjJ8
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 8, 2025
प्रियांश ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह को बिना खाता खोले मुकेश चौधरी ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी महज 9 रन बनाकर चलते बने, तो मार्कस स्टोइनिस के खाते में 4 रन आए। हालांकि, प्रियांश ने दूसरे छोर से लगातार दमदार शॉट्स खेले। प्रियांश ने पारी के पहले ही ओवर में 17 रन जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद 24 साल के यंग बैटर ने सीएसके के हर गेंदबाज को निशाने पर लिया और चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। प्रियांश ने अपना अर्धशतक अश्विन की गेंद पर सिक्स लगाकर सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया।
आईपीएल 2025 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए प्रियांश ने संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज फिफ्टी जमाई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सीएसके के खिलाफ प्रियांश से तेज फिफ्टी सिर्फ कीरोन पोलार्ड ही जड़ सके हैं। पोलार्ड ने 2021 में 17 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले थे। प्रियांश आईपीएल में पावरप्ले के अंदर सर्वाधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने छह ओवर के पावरप्ले में 53 रन ठोके।
The post 24 वर्षीय Priyansh Arya ने मचाया कोहराम, 19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, मजाक बनकर रह गया CSK का बॉलिंग अटैक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment