Header Ads

बेन स्टोक्स नहीं 26 वर्षीय खिलाड़ी बना इंग्लैंड टीम का नया कप्तान, टी-20 और वनडे दोनों में संभालेगा कमान

Harry Brook England Captain: हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। ब्रूक का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स के नाम पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते जोस बटलर ने बीच टूर्नामेंट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इंग्लैंड को अफगानिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था। ब्रूक अब तक इंग्लिश टीम की ओर से 26 वनडे और 44 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेल चुके हैं।

हैरी ब्रूक बने नए कप्तान

इंग्लैंड की वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी हैरी ब्रूक के हाथों में सौंप दी गई है। ब्रूक जोस बटलर को रिप्लेस करेंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रहा था। इंग्लिश टीम को दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर होना पड़ा था। बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद व्हाइट बॉल की कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हैरी ब्रूक टूर्नामेंट में बटलर के डिप्टी की भूमिका निभा रहे थे। नए कप्तान के तौर पर हैरी ब्रूक का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था।

The post बेन स्टोक्स नहीं 26 वर्षीय खिलाड़ी बना इंग्लैंड टीम का नया कप्तान, टी-20 और वनडे दोनों में संभालेगा कमान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.